एक्सप्लोरर
बेटी के रिश्ते के लिए ढूंढ रहे हैं योग्य वर तो जरुर जान लें ये बात
Best Groom Qualities: बेटी के लिए अच्छा जीवनसाथी चुनने के लिए माता-पिता पूरा जोर लगा देते हैं. अगर आप भी अपनी लाडली के रिश्ते के लिए योग्य वर ढ़ढू रहे हैं तो ये बातें जरुर जान लें.
अच्छे वर के गुण
1/6

माता पिता अपनी बेटी के लिए अच्छा जीवनसाथी तलाशने में कोई कसर नहीं छोड़ते. ‘अच्छे वर’ की परिभाषा व्यक्ति विशेष के विचारों के अनुसार अलग-अलग हो सकती है. अगर आप चाहते हैं कि बेटी शादी के बाद खुशहाल वैवाहिक जीवन जीए तो उसका जीवनसाथ इन मापदंड़ो को ध्यान में रखते हुए तलाशें.
2/6

चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति की सूरत नहीं उसकी सीरत में ही उसकी असली सच्चाई छिपी होती है. इसलिए बेटी के लिए योग्य वर ढ़ंढते समय लड़के की सोच दूसरों के प्रति कैसी है इस पर जरुर गौर करें. वह व्यवहार दूसरों के लिए कैसा है ये भी देखें.
Published at : 05 Dec 2024 12:25 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
साउथ सिनेमा
इंडिया

























