एक्सप्लोरर
Numerology: इस अंक वालों के पास से कभी नहीं जाती है लक्ष्मी, तिजोरी और पर्स नोटों नहीं रहता है खाली
Numerology: मूलांक का अर्थ जन्मतिथि के अंकों के जोड़ को कहते हैं, जोकि 1-9 अंक के बीच की संख्या होती है. ऐसे में कुछ ऐसे खास अंक हैं जिनपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. इन्हें धन की कमी नहीं रहती.
मूलांक 6
1/6

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 6, 15 या 24 तारीख को होता है, उनका मूलांक 6 होता है. इनके पास से कभी धन लक्ष्मी जाती नहीं है, ऐसी मान्यता है.
2/6

इस मूलांक के स्वामी शुक्र ग्रह हैं जो प्रेम, धन, सौंदर्य का कारक माने गए हैं. साथ ही यह मूलांक मां लक्ष्मी का भी प्रिय माना जाता है, ऐसे में इस मूलांक के जातक को धन, दौलत और संपत्ति की कमी नहीं रहती.
3/6

मूलांक 6 वाले जुनून से भरपूर और ईमानदार होते हैं. इनके पास कभी धन संकट आता भी है तो पैसों की व्यवस्था हो जाती है. पर्स कभी खाली नहीं होता.
4/6

इस अंक के लोग रचनात्मक होते हैं और खूब प्रसिद्धि पाते हैं. कला, संगीत, फैशन की दुनिया में अपना वर्चस्व बनाते हैं और खूब तरक्की करते हैं.
5/6

शुक्र का प्रभाव होने से मूलांक 6 वाले लोग रोमांटिक स्वभाव के भी होते हैं. साथ ही इनकी बातों से लोग प्रभावित और आकर्षित हो जाते हैं. सूची में मित्रों की संख्या भी अधिक रहती है.
6/6

ये लोग आमतौर पर हंसमुख, मिलनसार और दूसरों के प्रति सहानुभूति रखने वाले होते हैं. धन होता है लेकिन उसका घमंड नहीं करते.
Published at : 04 Mar 2025 06:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
विश्व
बॉलीवुड
आईपीएल
























