एक्सप्लोरर
Numerology 2024: 4 मूलांक वालों की साल 2024 में कटेगी चांदी, धन और मान-सम्मान के लिए नया साल रहेगा लकी
Numerology 2024: साल 2024 की शुरुआत जल्द होने वाली है. नया साल किस अंक के लिए रहेगा लकी, इन 4 मूलांक वालों की किस्मत साल 2024 में चमकने वाली है. जानें किस नंबर के लिए लकी रहेगा साल.
2024 का लकी नंबर
1/5

जल्द ही साल 2024 शुरु होने वाला है. नए साल में कौन सा मूलांक या अंक होगा लकी. नया साल शनि का साल होगा. शनि का अंक है 8 और आने वाला साल 2024 अंक गणति के अनुसार 8 अंक को बनता है. यानि साल 2024 8 अंक वालों के लिए सबसे ज्यादा शुभ रहने वाला है. आइये जानते हैं कैसे 8 अंक के साथ और कौन-कौन से अंक वालों के लिए साल 2024 शुभ रहेगा.
2/5

8 अंक वालों के लिए नए साल लाभकारी रहेगा. साल 2024 में 8 अंक वाले ऐसे करिश्मा कर देंगे जिससे देख आप खुद और लोग दंग रह जाएंगे. साल 2024 आपके लिए पुरानी परेशानियों से बाहर आने वाला साल रहेगा. साथ ही इस साल आप दूसरों की भी परेशानियों से बाहर निकालनें में मदद करेंगे. 5, 6 और 7 अंक वालों की मदद करने के लिए आप हमेशा तैयार रहेंगे.
Published at : 22 Dec 2023 02:29 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























