एक्सप्लोरर
New Year 2025: नए साल के पहले दिन ब्रह्म मुहूर्त में क्या करें?
New Year 2025: साल के पहले के दिन को हर कोई खास बनाना चाहता है. घर में खुशियों का वास हो रहा है और किसी का स्वास्थ्य बेहतर रहे उसके लिए जरुरी है साल के पहले दिन ब्रह्म मुहूर्त में जरुर करें यह काम.

हैप्पी न्यू ईयर 2025
1/6

नया साल हर कोई शुभ तरीके से माना चाहता है. इसीलिए हर कोई कोशिश करता है कि इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर ऐसे काम करें, जो पूरे साल आपको शुभ फल प्रदान करें और आपका नव वर्ष अच्छा बीते.
2/6

पंचांग के अनुसार साल के पहले दिन यानि 1 जनवरी 2025, बुधवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त का समय सुबह 05:25 बजे से लेकर सुबह 06:19 बजे तक रहने वाला है.
3/6

साल के पहले दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठने की कोशिश करें और स्नान आदि के बाद मंदिर में घी का दीपक भगवान और अपने आराध्य के समक्ष जलाएं, उसके बाद मंदिर में बैठ कर कुछ मंत्रों का जाप करें. ऐसा करने के बाद अपनी मनोकामना को हाथ में थोड़ा सा जल लेकर कहें और उसके बाद जल को गिरा दें.
4/6

ब्रह्म मुहूर्त में इन मंत्रों का जाप करें, ब्रह्मा मुरारी त्रिपुरांतकारी भानु: शशि भूमि सुतो बुधश्च। गुरुश्च शुक्र शनि राहु केतव सर्वे ग्रहा शांति करा भवंतु.
5/6

साथ ही इस दिन गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र का जाप अवश्य करें. ऐसा करने से भगवान की कृपा पूरे साल भर आप पर और आपके परिवार पर बनी रहती है.
6/6

इसके बाद ध्यान लगाएं, और अपने हथेलियों को देखें और 'ॐ कराग्रे वसते लक्ष्मी करमध्ये सरस्वती करमूले: तू गोविंदा: प्रभाते कर दर्शनम्' मंत्र का जाप करें.
Published at : 30 Dec 2024 02:31 PM (IST)

और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड