एक्सप्लोरर
Shani Dev: 'स' अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होता है शनि देव से होता है गहरा नाता
Shani dev: न्याय के देवता शनि देव महाराज का 'स' अक्षर से गहरा संबंध है. क्यों 'स' अक्षर शनि देव को अति प्रिय है, जानते हैं इसके पीछे की वजह.
शनि देव
1/5

जिन लोगों का नाम स अक्षर से शुरु होता है. उन लोगों की राशि कुंभ होती है. स, सा, सू, से , सो इन अक्षरों से शुरु होने वाले नामों पर शनि देव की कृपा होती है.
2/5

कुंभ राशि के स्वामी शनि देव हैं. न्याय के देवता शनि देव लोगों को उनके कर्म के अनुसार फल प्रदान करते हैं. शनि ग्रह धैर्य, कर्म, और अनुशासन के कारक हैं,
3/5

जिन लोगों का नाम स यानि S अक्षर से शुरु होता है वो लोग अनुशासन प्रिय होते हैं. ऐसे लोग बहुत मेहनती और कर्मठ होते हैं. जिस काम को करने के ठान लें उसे पूरा करके छोड़ते हैं.
4/5

स अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरु होता है उन लोगों को शनि देव की तरह सत्य से प्रेम होता है. ऐसे लोग झूठ का साथ नहीं देते है और ना ही झूठ बोलने वाले लोग ऐसे लोगों को पसंद होते हैं.
5/5

शनि का स अक्षर से गहरा नाता है. ऐसे लोग बहुत मिलनसार होते है. इनका स्वभाव हंसमुख होता है.
Published at : 10 Dec 2024 04:00 PM (IST)
और देखें

























