एक्सप्लोरर
Radha Krishna: छतरपुर का ऐसा रहस्यमयी मंदिर, जहां राधा-कृष्ण करते हैं लोगों की परेशानी की सुनवाई
भारत में ऐसे कई मंदिर है, जिनका विशेष महत्व है और देखने में भी बेहद सुंदर है. इनमें से एक मंदिर है, जो बेहद रहस्यमयी है. यह मंदिर छतरपुर जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर स्थित बिहारी जू मंदिर है.
Bihari Ju Temple
1/6

भारत में ऐसे कई मंदिर है, जिनका विशेष महत्व है और देखने में भी बेहद सुंदर है. कई मंदिर देवी-देवता की वजह से पहचाने जाते हैं. इनमें से एक मंदिर है, जो बेहद रहस्यमयी है. छतरपुर जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर स्थित बिहारी जू मंदिर है.
2/6

बिहारी जू मंदिर में श्री कृष्ण और राधा रानी की मूर्ति स्थापित है. मान्यता के अनुसार, भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी बिहारी जू मंदिर से बाहर निकलकर गांव के लोगों की परेशानियां सुनने के लिए आते हैं. यह सिलसिला कई वर्षों से चला आ रहा है.
3/6

कहते हैं कि सैकड़ों वर्ष पहले श्यामरी पुरवा और महाराज गंज गांवों के लोग बहुत परेशान रहते थे. इसी के चलते पूर्वजों ने मंदिर के पुजारी के साथ मिलकर यह निर्णय लिया कि क्यों ने भगवान को खुद गांव में लाया जाए और वह स्वयं सभी की समस्याएं देखें और सुने. तभी से यह प्रथा चली आ रही है.
4/6

एक ग्रामीण बताते हैं कि तीन पीढ़ियों से शुरू हुई प्रथा आज भी चली आ रही है. हम लोग भगवान को ढोल नगाड़े बजाकर पालकी में बैठाते हुए मंदिर से गांव लाते हैं और चबूतरे में बैठाकर भगवान को अपनी समस्याएं सुनाते है.
5/6

साथ ही इस बात की विनती करते हैं कि साल भर गांव में रहने वाले परिवार के लोगों को कोई समस्या न हो और सभी खुश रहे और ये सिलसिला हर साल जारी रहता है.
6/6

अगर आप बिहारी जू मंदिर जाना चाहते हैं, तो आप सड़क के मार्ग से जा सकते हैं. इसके अलावा इंदौर एयरपोर्ट और खजुराहों एयरपोर्ट भी है, जिसके द्वारा आप बिहारी जू मंदिर पहुंच सकते हैं.
Published at : 21 Feb 2024 07:40 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड

























