एक्सप्लोरर
December Supermoon 2025: आज आसमान में ही बनाए रखें नजर, दिखेगा साल 2025 का आखिरी अद्भुत सुपरमून
December Supermoon 2025: खगोल प्रेमियों के लिए आज गुरुवार की शाम बेहद अद्भुत रहने वाली है. शाम होते ही आज पूर्णिमा पर आसमान में सुपरमून न सिर्फ चमकेगा बल्कि यह आपकी मनोकामनाएं भी पूरी कर सकता है.
सुपरमून 2025
1/6

आज 4 दिसंबर की शाम आप एक अद्भुत खगोलीय घटना का अनुभव ले सकते हैं. क्योंकि इस वर्ष 2025 की अंतिम पूर्णिमा पर आज का चंद्रमा सुपरमून के रूप में दिखाई देगा, जोकि सामान्य दिनों की अपेक्षा अधिक बड़ा और चमकदार प्रतीत होगा.
2/6

आज के सुपरमून को कोल्ड मून भी कहा जा रहा है. दरअसल दिसंबर की पूर्णिमा के चांद को कोल्ड मून कहा जाता है. विज्ञान प्रसारक सारिका घारू के मुताबिक, आज चंद्रमा पृथ्वी के सबसे नजदीक होगा और इसकी दूरी लगभग 3 लाख 57 हजार 218 किलोमीटर होगी.
Published at : 04 Dec 2025 05:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























