एक्सप्लोरर
बुध वक्री 2023: सूर्य ग्रहण के बाद मेष राशि में फिर होगी हलचल, बुध होंगे व्रकी
Budh Vakri 2023: 21 अप्रैल 2023, शुक्रवार को बुध ग्रह मेष राशि में व्रकी होंगे.बुध ग्रह के व्रकी होने से काफी उथल-पुथल का माहौल बनेगा.जानते हैं इसका असर इन राशियों के लिए शानदार रहेगा.
बुध व्रकी 2023
1/7

मंगल की राशि मेष में बुध ग्रह वक्री होंगे. बुध ग्रह 21 अप्रैल 2023 को दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर व्रकी होंगे. बुध ग्रह सबसे तेज गति से चलने वाला ग्रह है. जिसकी वजह से यह बहुत जल्दी अपनी राशि बदलते हैं.
2/7

व्रकी होने का अर्थ है उल्टा चलना. बुध ग्रह के व्रकी होने से काफी उथल-पुथल का माहौल बनेगा. ज्यादातर बुध ग्रह अगर व्रकी होते हैं तो इसका प्रभाव शुभ नहीं होता.बुध ग्रह के व्रकी होने का असर 5 राशियों पर सबसे ज्यादा पड़ेगा.
3/7

मेष- बुध ग्रह के व्रकी होने से मेष राशि वालों पर इसका असर पड़ेगा , इस राशि के लोगों को करियर में उन्नति मिलेगी.नौकरी में नए अवसर मिलेंगे जिससे आपकी तरक्की तय है. विदेश जानें का भी चांस बन सकता है. बिजनेस कर रहे जातकों के लिए अच्छा मौका है वो विरोधीयों को टक्कर देने में सफल रहेंगे और जीत भी हासिल करेंगे. धन लाभ का भी भरपूर फायदा मिलेगा.
4/7

मिथुन- बुध के व्रकी होने से मिथुन राशि में जो बदलाव आएंगे वो पॉजिटिव दिखेंगे, जॉब में प्रमोशन मिल सकता है, विदेश यात्रा कर सकते हैं . आप पूरी लगन और मेहनत के साथ अपने काम को कर सकते हैं. आपको कोई नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है जिसको आप अच्छे से निभाएंगे.
5/7

सिंह-बुध ग्रह का व्रकी होना सिंह राशि वालों के लिए फायदेमंद रहेगा. आपको घर वालों का पूरा सपोर्ट मिलेगा. हर क्षेत्र में काम कामयाबी हासिल करेंगे.बिजनेस कर रहे जातकों के लिए ये सुनहरा अवसर है ऐसे लोग धन कमाने के नए साधन ढूंढ सकते हैं. भाग्य आपका अच्छा रहेगा और आपके सफलता के द्वार खुलेंगे.
6/7

कुंभ- बुध ग्रह के व्रकी होने से कुंभ राशि के लोगों के लिए करियर के क्षेत्र में बहुत अच्छा रहेगा. आप अपने साथियों को पीछे छोड़ने में सक्षम होंगे .कामयाबी आपके कदम चूमेगी.
7/7

मीन-बुध के मेष राशि में व्रकी होने से मीन राशि के जातकों को अच्छा परिणाम मिलेगा अगर आपका काम बोलने का है या फिर आप पत्रकारिता से संबंध रखते हैं. फैमली बिजनेस है आपका अगर तो आप नई उच्चाईयों पर पहुंचेगे.आपको जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा और आप अपनी जिंदगी में आगे बढ़ेंगे.
Published at : 14 Apr 2023 09:00 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























