एक्सप्लोरर
Magh Maas 2024: माघ का महीने कब से शुरु, नोट करें डेट और इस माह का महत्व
Magh Maas 2024: हिंदू वर्ष का 11वां महिना माघ जल्द ही शुरु होने वाला है. आइये जानते हैं माघ माह शुरु होने की सही डेट और इस माह का महत्व.
माघ मास 2024
1/5

हिंदू धर्म में हर माह का अपना अलग महत्व है. माघ मास को हिंदू कैलेंडर का 11वां महीना कहा जाता है. इस महीने को बहुत पवित्र महीना माना जाता है. साल 2024 में माघ का महीना 21 जनवरी से 19 फरवरी तक रहेगा.
2/5

माघ के महीने में स्नान दान का बहुत महत्व है. इस महीने में विष्णु जी, सूर्य देव और गंगा मां की आराधना की जाती है. पुराणों में माघ के महीने को माध का महीना कहा जाता था. यानि श्री कृष्ण का एक रुप माधव.
3/5

माघ के महीने में रोज सुबह कृष्ण जी को पीले फूल चढ़ाएं और पंचामृत चढ़ाएं. माघ के महीने में किसी भी जरुरतमंद को भोजन करना बेहद शुभ माना जाता है.
4/5

पौराणिक कथा के अनुसार गौतम ऋषि ने इंद्र देव को श्राप दिया था, जब इंद्र देव को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने क्षमा मांगी. गौतम ऋषि ने इंद्र देव को माघ मास में गंगा स्नान करके प्रायश्चित करने को कहां. जिससे इंद्र देव को श्राप से मुक्ति मिली.
5/5

माघ के महीने में इसीलिए गंगा स्नान या किसी भी पवित्र नदी में स्नान को विशेष माना गया है.इसीलिए इस महीने में माघी पूर्णिमा या माघ की अमावस्या के दिन स्नान का विशेष महत्व है.
Published at : 03 Jan 2024 09:44 AM (IST)
और देखें























