एक्सप्लोरर
Lakshmi ji: लक्ष्मी को पसंद नहीं हैं ये बुरी आदतें, नहीं मिलता है आशीर्वाद, धन की बनी रहती है कमी
Lakshmi ji: मां लक्ष्मी की कृपा से घर धन-धान्य से भर जाता है. लेकिन यदि ये नाराज हो जाए तो घर पर कंगाली छा जाती है. शास्त्रों में ऐसे कामों के बारे में बताया गया है, जो मां लक्ष्मी को पसंद नहीं है .
लक्ष्मी जी
1/6

शास्त्रों में मां लक्ष्मी को धन-संपदा की देवी कहा गया है. इनकी कृपा से सुख-समृद्धि का वास होता है और घर संसार में खुशियां बनी रहती है. लेकिन यदि मां लक्ष्मी नाराज हो जाए तो फिर तरक्की में जैसे ताला लग जाता है और आर्थिक तंगी छा जाती है.
2/6

हर व्यक्ति चाहता है कि, उसपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रही और उसका घर सुख-समृद्धि से भरा रहे. लेकिन कुछ ऐसी आदतें या काम हैं जोकि मां लक्ष्मी को बिल्कुल भी पसंद नहीं. अगर आप भी इन कामों को करते हैं तो आज ही इन्हें छोड़ दें. वरना घर आई लक्ष्मी भी लौट जाएगी.
3/6

गंदगी रखने वाले: जो लोग अपने आसपास या घर पर गंदगी रखते हैं, उनके घर पर मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करतीं. क्योंकि मां लक्ष्मी को साफ-सफाई बहुत पसंद है. इसलिए नियमित रूप से घर की सफाई करें और घर के सामान को व्यवस्थित तरीके से रखें.
4/6

धन का दुरुपयोग करना: जिन लोगों में फिजूल खर्ची की आदत होती है, उन्हें भी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद नहीं मिलता है. खासकर जो लोग जुआ और सट्टेबाजी में लिप्त रहकर धन का दुरुपयोग करते हैं उन्हें कंगाल होने से कोई नहीं बचा सकता. इसलिए मेहनत से कमाए गए धन को समझदारी से खर्च करें.
5/6

अन्न की बर्बादी: थाली में जूठा भोजन छोड़ने, अन्न का अपमान या अन्न की बर्बादी करने वालों से भी मां लक्ष्मी क्रोधित रहती हैं. ऐसे घर पर मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करतीं और घर पर दरिद्रता छा जाती है. अगर आप घर-परिवार की बरकत चाहते हैं तो थाली में उतना ही भोजन परोसे जितनी भूख हो.
6/6

सुबह देरी से उठना: जो लोग सूर्योदय के बाद भी बिस्तर नहीं छोड़ते हैं और देरी तक सोए रहते हैं, उनके भी मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं. साथ ही शाम के समय भी सोने वालों के घर पर मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो फौरन छोड़ दीजिए.
Published at : 03 May 2024 11:50 AM (IST)
और देखें























