एक्सप्लोरर
Hariyali Amavasya 2023: हरियाली अमावस्या पर इस तरह लगाएं पौधें, नाराज पितर हो जाएंगे प्रसन्न
Hariyali Amavasya 2023: हरियाली अमावस्या पर राशि अनुसार पौधारोपण करने से ग्रहों के दुष्प्रभाव से राहत मिलती है, नाराज पितर बेहद प्रसन्न होते हैं. हरियाली अमावस्या 17 जुलाई 2023 को है.
हरियाली अमावस्या 2023
1/12

मेष राशि के लोग हरियाली अमावस्या पर आम का पौधा लगाएं. इससे घर में सकारात्मकता का वास होता है, क्लेश मिटते हैं.
2/12

गूलर के पेड़ का संबंध कूबेर और शुक्र देव से है. वृष शुक्र की राशि है. हरियाली अमावस्या पर गूलर का पौधा लगाने से आपके धन में वृद्धि होगी.
3/12

मिथुन राशि वालों को हरियाली अमावस्या आंवले और अपामार्ग का पेड़ लगाना चाहिए. मान्यता है इससे लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है, गुरु ग्रह की शुभता प्राप्त होती है.
4/12

कर्क राशि वाले हरियाली अमावस्या के दिन पलाश का पौधा लगाएं. ये आपका सोया भाग्य जगा देगा.
5/12

सिंह राशि के लोग हरियाली अमावस्या पर पीपल का पेड़ लगाएं, मान्यता है इससे नाराज पितर प्रसन्न होते हैं. शनि दोष से मुक्ति मिलती है.
6/12

कन्या राशि वाले इस दिन तुलसी, नीम का पौधा लगाएं, इससे बुध ग्रह की कृपा प्राप्त होगी. साथ ही घर में जादू टोने का कभी असर नहीं होता.
7/12

तुला राशि धन लाभ के लिए हरियाली अमावस्या पर नागकेसर का पौधा लगाएं.
8/12

वृश्चिक राशि के लोग इस दिन शिव मंदिर में गुलाब, बरगद का पौधा लगाएं. मान्यता है इससे पति की आयु लंबी होती हैं.
9/12

धनु राशि वाले संतान की खुशहाली के लिए हरियाली अमावस्या पर दूर्वा और कनेर का पौधा लगाएं.
10/12

मकर राशि वाले हरियाली अमावस्या पर शमी का पौधा लगाए. शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रभाव से मुक्ति के लिए ये उपाय बहुत फायदेमंद है.
11/12

कुंभ राशि के लोग नौकरी में तरक्की के लिए हरियाली अमावस्या पर कदंब का पौधा लगाएं.
12/12

मीन राशि वालों हरियाली अमावस्या पर बेलपत्र का पौधा लगाना चाहिए. इससे आरोग्य ता का वरदान मिलता है.
Published at : 16 Jul 2023 05:00 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स























