एक्सप्लोरर
Guruwar Upay: गुरुवार को बिना व्रत के भी कर सकते हैं ये काम, मिलेगा पूर्ण फल
Guruwar Upay: गुरुवार को व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. इससे अपार सुख की प्राप्ति होती है और दुखों का अंत होता है. लेकिन इस दिन आप किसी कारण व्रत नहीं भी रखते तो इन कामों को जरूर करेें.

गुरुवार उपाय
1/6

भगवान विष्णु की पूजा से जीवन में चल रहे दुखों का अंत होता है. खासकर चातुर्मास की अवधि में भगवान की पूजा जरूर करनी चाहिए. साथ ही गुरुवार के दिन कुछ विशेष नियमों का पालन भी करना चाहिए. आप चाहें व्रतधारी हों या किसी कारण गुरुवार का व्रत नहीं रखते, तब भी इन नियमों का पालन कर सकते हैं.
2/6

गुरुवार को पीले रंग का अधिक से अधिक प्रयोग करें. क्योंकि पीला रंग भगवान विष्णु को अतिप्रिय होता है. इसलिए गुरुवार के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनें और पीले रंग का भोजन करें. इससे गुरु ग्रह से भी शुभ फल मिलते हैं.
3/6

तुलसी में नियमित रूप से जल चढ़ान चाहिए. लेकिन अगर आप गुरुवार के दिन जल में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर तुलसी में चढ़ाएंगे तो इससे भी श्रीहरि प्रसन्न होकर आशीर्वाद देंगे.
4/6

परमेसर सूं गुरु बड़े, गावत वेद पुराने। सहजो हरि घर मुक्ति है, गुरु के घर भगवान।।
5/6

गुरुवार के दिन हल्दी में थोड़ा सा गंगाजल मिलाकर सभी परिवार के लोग इसका टीका लगाएं. इसके साथ ही पानी में थोड़ा हल्दी मिलाकर पूरे घर और मुख्य द्वार पर इसका छिड़काव करें. इस उपाय से घर पर सुख-समृद्धि रहती है.
6/6

गुरुवार को केले के सेवन से भी परहेज करना चाहिए. मान्यता है कि केले के वृक्ष में भगवान विष्णु का वास होता है और गुरुवार के दिन केले वृक्ष की पूजा की जाती है. इसलिए इस दिन केला नहीं खाना चाहिए.
Published at : 10 Jul 2025 09:50 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement