एक्सप्लोरर
Dahi Handi 2025: दही हांडी उत्सव कब, इसमें गोविंदा क्यों फोड़ते हैं मटकी
Dahi Handi 2025: दही हांडी का उत्सव जन्माष्टमी के बाद मनाया जाता है, जो 17 अगस्त 2025 को है. यह उत्सव कृष्ण की बाल लीलाओं से जुड़ा है. इसमें गोविंदा की टोली मानव पिरामिड बनाकर बनाकर मटकी फोड़ती है.
दही हांडी उत्सव
1/7

श्रीमद्भागवत पुराण और कई धार्मिव व पौराणिक कथाओं में वर्णन मिलता है कि, द्वापर युग में कान्हा को बचपन में माखन-मिश्री बहुत प्रिय था. वे माखन चुराने के लिए गोकुल में पड़ोसियों के घर सखाओं के साथ जाते और मटकी तोड़कर सखाओं संग खाया करते थे.
2/7

कृष्ण की शरारतों से गोकुल की गोपियां परेशान हो चुकी थीं, जिसके बाद उन्होंने मटकी को ऊंचाई पर लटका कर रखना शुरू किया. तब कृष्ण सखाओं संग संगठन बनाकर मानव पिरामिड की तरह मटकी तोड़कर माखन खाते थे.
Published at : 16 Aug 2025 02:15 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























