एक्सप्लोरर
Chhath Puja 2023: छठी मइया किसकी बेटी है?, जानें छठ मैईया से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
Chhath Puja 2023: छठ पूजा का एक महापर्व है जिसकी शुरुआत 17 नवंबर से हो चुकी है. छठ पर छठी मैईया की आराधना की जाती है. आइये जानते हैं छठी मैईया किसी बेटी हैं.
छठ पूजा 2023
1/5

छठ पूजा का महापर्व पूरे देश में बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है. साल 2023 में छठ पूजा 17 नवंबर से 20 नवंबर तक चलेगी. छठ के महापर्व में छठी मैईया और सूर्य देव की पूजा की जाती है.
2/5

छठी मैईया को ब्रह्मा जी की मानस पुत्री माना गया है. इसी के साथ भगवान सूर्य की बहन भी बताया गया है. छठी मैईया को संतान प्राप्ति की देवी माना गया है.
Published at : 18 Nov 2023 04:00 PM (IST)
और देखें
























