एक्सप्लोरर
Chanakya Niti: ऑफिस में इन 4 लोगों से रहें सतर्क, सगे बनकर पीठ पीछे रचते हैं साजिश
Chanakya Niti: ऑफिस में मुंह पर मीठे लेकिन पीठ पीछे साजिश रचने वाले बहुत होते है, लेकिन कई बार उन्हें पहचाना मुश्किल हो जाता है. चाणक्य ने बताया ऑफिस में इन लोगों को कैसे पहचानें.
चाणक्य नीति
1/6

चाणक्य नीति का एक श्लोक है - परोक्षे कार्य्यहन्तारं प्रत्यक्षे प्रियवादिनम्। वर्ज्जयेत्तादृशं मित्रं विषकुम्भम्पयोमुखम् ।।. अर्थात -मुंह पर तो मीठी बातें करने वाले पीठ पीछे हमेशा आपके खिलाफ साजिश करते हैं. ऐसे लोग उस जहर के घड़े के समान है, जिसकी उपरी सतह दूध से भरी है.
2/6

चाणक्य कहते हैं कि जो लोग आपके सामने आपकी प्रशंसा करते हैं लेकिन पीठ पीछे आपके काम का श्रेय ले जाते हैं उन लोगों से सावधान रहें. इनकी बातों में न आए, इनके व्यवहार पर गौर करें, क्योंकि कर्म किसी से छिपते नहीं.
Published at : 15 Sep 2025 06:45 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























