एक्सप्लोरर
Bhadrapad purnima 2023: भाद्रपद पूर्णिमा कल, लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए करें 5 अचूक उपाय
Bhadrapad Purnima 2023: 29 सितंबर 2023 को भाद्रपद माह का आखिरी दिन है. पूर्णिमा की रात कुछ दुर्लभ मंत्रों का जाप और उपाय करने से मां लक्ष्मी और चंद्रदेव की कृपा बरसती है. आइए जानें.
भाद्रपद पूर्णिमा 2023
1/5

पूर्णिमा पर चंद्रमा 16 कला से परिपूर्ण होता है. इस दिन चंद्रोदय होने पर चंद्र देव की पूजा करें और उनको दूध, जल और फूल से अर्घ्य दें. अर्घ्य के समय इस मंत्र गगनार्णवमाणिक्य चन्द्र दाक्षायणीपते। गृहाणार्घ्यं मया दत्तं गणेशप्रतिरूपक॥ मंत्र का जाप करें. इससे माता-पिता के जीवन से कष्ट का निवारण होता है.
2/5

आर्थिक स्थिति को बेहतर करना चाहते हैं तो पूर्णिमा पर एक पीले रंग के कपड़े में थोड़े-से चावल डालकर उसकी पोटली बनाएं. अब उस पोटली को श्री हरि के चरणों में लगाकर किसी मन्दिर में दान कर दें. इससे अटका धन मिल जाता है. पैसों की आवक बढ़ने लगती है.
Published at : 28 Sep 2023 07:41 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
























