एक्सप्लोरर
सावधान! कहीं आप भी तो स्नान के समय नहीं कर रहे ये गलती, छिन जाएगा सुख-चैन
Bathing Tips: पुराणों में मनुष्य कल्याण के लिए स्नान के कुछ खास नियम बताए गए हैं. इनका पालन न करने वाले पाप के भागीदार बनते हैं, साथ ही सुख, संपत्ति, समृद्धि छिन जाते हैं.
निर्वस्त्र स्नान के अशुभ प्रभाव
1/5

बिष्णु पुराण के बारहवें अध्याय में कहा गया है कि मनुष्य को कभी निर्वस्त्र होकर स्नान नहीं करना चाहिए. स्नान के समय शरीर पर एक कपड़ा होना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार नग्न अवस्था में स्नान करने से पितृ दोष लग सकता है.
2/5

पौरणिक कथा के अनुसार जब सरोवर में गोपियां निर्वस्त्र होकर स्नान कर रही थी तब कृष्ण अपनी लीला से उनके वस्त्र हरण कर लेते थे. कान्हा गोपियों को निर्वस्त्र होकर स्नान करने पर मना करते थे. एक बार कृष्ण ने गोपियों को समझाते हुए कहा था कि निर्वस्त्र होकर स्नान करने से वरुण देवता (जल देवता) का अपमान होता है.
Published at : 24 Jun 2023 07:42 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























