एक्सप्लोरर
Baby Names: अंनत-राधिका के नाम पर रखें अपने बच्चों के नाम, यहां देखें इस नाम का अर्थ
Baby Names: अगर आप भी अपने बच्चे का नाम रखने की सोच रहे हैं तो आप भी अपने बेटे या बेटी का नाम अनंत और राधिका के नाम पर रख सकते हैं. आइये जानते हैं इस नाम का अर्थ और इससे जुड़े अन्य नाम.

बेबी नेमस
1/6

अगर आप भी अपने बच्चें का नाम रखने की सोच रहे हैं तो आप भी अनंत के नाम पर अपने बच्चे का नाम रख सकते हैं.
2/6

अनंत एक शानदार नाम है. इसका अर्थ बेहद प्रभावशाली है. जिसका अंत ना हो वो अनंत है. जिसपर भगवान की असीम कृपा बनी रहे वो अनंत है.
3/6

वहीं अनंत नाम का मतलब शाश्वत, धर्मी, पृथ्वी, विष्णु, शिव, ब्रह्मा के लिए एक और नाम है, अंतहीन होता है. अपार, असीम, निस्सीम, बेहद, बेशुमार भी इसका अर्थ होता है. इस नाम को काफी अच्छा माना जाता है.
4/6

वहीं राधिका का अर्थ है देवी राधा से, जो कृष्ण भगवान की प्रेमिका है. राधिका का अर्थ है जो आनंद से भरी हो, जो धनवान हो. जो अपने हर क्षेत्र में सफल हो.
5/6

राधिका राधा नाम का ही एक रूप है. जिसका अर्थ सफल, समृद्ध और प्रिय है. हिंदू धर्म में अक्सर लड़कियों का नाम राधा रानी के नाम पर रखा जाता है.
6/6

आपके राधिका के नाम पर अपनी लाड़ली के लिए अन्य नाम भी रख सकते हैं, जैसे रश्मीं, रश्मीसरएया, रश्मिता, रष्पाल, राधा, राधाना, राधानी, राधी, वृंदा, व्रुंदा
Published at : 04 Mar 2024 09:58 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड