एक्सप्लोरर
Ayodhya Ram Mandir: रामजी के ससुराल मिथिला से आएंगे ये खास उपहार, प्राण-प्रतिष्ठा में लगेंगे चार चांद
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी. बिहार के मिथिला से पाहुन यानी रामजी के लिए पग, पान, मखाना और स्वर्ण निर्मित धनुष-बाण का उपहार भेजा जाएगा.
अयोध्या राम मंदिर
1/5

सालों बाद रामलला टेंट से निकलकर मंदिर में विराजित होंगे और यह पल देश-दुनिया के लिए बहुत खास होगा. रामलला की घर वापसी के शुभ अवसर पर रामजी के ससुराल बिहार के मिथिला से उनके लिए मिथिला की परंपरा के अनुसार, पग (पगड़ी), पान और मखाने के नजराना भेजा जाएगा.
2/5

बिहार के मिथिलांचल में कहावत है- ‘पग-पग पोखर माछ मखान, मधुर बोल मुस्की मुख पान. विद्या, वैभव शांति प्रतीक, इथीक मिथिल की पहचान.' खासकर मिथिला के मखाने की दीवानगी देश लेकर विदेशों से जुड़ी है.
Published at : 22 Dec 2023 02:00 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट


























