एक्सप्लोरर
Farming In April: अप्रैल के महीने में उगाई जाने वाली ये फसलें कर देंगी मालामाल, कम समय में ही मिल जाएगी बंपर पैदावार
अप्रैल के महीने तक लगभग सभी रबी फसलें कट जाती हैं. किसान भी प्रबंधन करके मंडी पहुंचाने लगते हैं. अब जायद सीजन की फसलें बोई जानी हैं. ये फसलें मुनाफे के साथ मिट्टी की उपजाऊ शक्ति भी बढ़ा देती हैं.
अप्रैल के महीने में उगाई जाने वाली ये फसलें कर देंगी मालामाल, कम समय में ही मिल जाएगी बंपर पैदावार
1/10

रबी फसलों की कटाई और खरीफ सीजन से पहले कुछ महीने बीच में खाली बच जाते हैं, जिसे जायद सीजन भी कहते हैं. इस दौरान कई दलहनी और तिलहनी फसलों बोई जाती हैं, जो धान मक्का की खेती से पहले ही तैयार हो जाती है. जायद सीजन में विशेष सब्जी फसलें भी बोई जाती हैं. इसके अलावा कई लोग मिट्टी की उपजाई शक्ति बढ़ाने के लिए जायद सीजन में ढेंचा, लोबिया और मूंग की खेती भी करते हैं. इससे मिट्टी में नाइट्रोजन का स्तर बढ़ जाता है.
2/10

रबी फसलों की कटाई के बाद सबसे पहले खेत में गहरी जुताई लगाएं और खेत को तैयार कर लें. जायद सीजन की फसलों को बोने से पहले मिट्टी की जांच अवश्य करवा लें. इससे सही मात्रा में खाद-उर्वरक का प्रयोग करने की सहूलियत मिल जाएगी और अनावश्यक खर्चों से राहत मिलेगी. हर फसल सीजन के बाद मिट्टी की जांच करवाने से इसकी कमियों का भी पता लग जाता है, जिन्हें समय रहते ठीक किया जा सकता है.
Published at : 03 Apr 2023 11:24 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























