‘Border 2' का पहला गाना ‘Ghar Kab Aaoge’ फिर जगा देशभक्ति का जज्बा, Sunny Deol, Varun Dhawan & Ahan Shetty का emotional touch
Border 2 का पहला गाना ‘Ghar Kab Aaoge’ अब officially release हो चूका है और release होते ही लोगो के दिलो को छू रहा है . यह गाना असल में 27 साल पहले आयी iconic film ‘Border’ के superhit song ‘Sandese Aate Hain’ का naya version है , जिसे इस बार नए अंदाज और fresh feel के साथ पेश किया गया है
इस गाने को Sonu Nigam, Arijit Singh, Vishal Mishra aur Diljit Dosanjh ने मिल कर गाया है, Sunny Deol, Varun Dhawan, Ahan Shetty और Diljit Dosanjh को चार अलग अलग singers की आवाज दी गयी है
लगभग 27 साल पहले release हुई film ‘Border’ का गाना ‘Sandese Aate Hain’ अपने time पर एक emotional anthem बन गया था, यह गाना हर दिल में बस गया था और आज भी इसे सुनते ही पुराणी यादे ताजा हो जाती हैं, अब एक बार फिर वही पुराना गाना नए flavour, नए music और नए singers के साथ ‘Border 2’ में शामिल किया गया है , और एक बार फिर से यह लोगो को emotional कर रहा है
Overall, लोगो ने इस गाने के नए version को भी काफी पसंद किया है, आपको यह गाना कैसा लगा हमे Comments Section में जरुर बताये

























