एक्सप्लोरर
अपने घर में आराम से उगा सकते हैं ये मसाले, हर महीने होगी अच्छी बचत
मसालों में हर महीने एक भारतीय परिवार हजारों रुपये खर्च कर देता है. हालांकि, खर्च के बाद भी उसे उन मसालों में वो स्वाद नहीं मिलता जिसकी वो अपेक्षा करता है.
गमले में मसालों की खेती
1/8

आप अपने घर के गमले में हल्दी बड़े आराम से उगा सकते हैं. हल्दी उगाने के लिए आपको कच्ची हल्दी को अपने गमले में लगा देना होगा और उसे बालकनी में या छत पर ऐसी जगह रखना होगा, जहां उसे हर रोज कम से कम 5 से 6 घंटे धूप मिले.
2/8

हल्दी की तरह अदरक को भी आप अपने घर में उगा सकते हैं. अदरक उगाने के लिए गर्मी का मौसम सबेस अच्छा होता है. आपको अदरक उगाने के लिए कुछ पुराने अदरक को गमले में लगा देना होगा और फिस उसे हल्का हल्का पानी रोज देते रहें. हालांकि, अदरक तैयार होने में कम से कम 6 से 8 महीने लग जाते हैं.
Published at : 23 May 2023 07:07 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
महाराष्ट्र

























