एक्सप्लोरर
इस राज्य की सरकार ने बारिश से प्रभावित किसानों के लिए किया 350 करोड़ रुपये के पैकेज का एलान
गुजरात सरकार की तरफ से भारी बारिश से प्रभावित किसान भाइयो के लिए करोड़ों रुपये के राहत पैकेज का एलान किया गया है.
गुजरात सरकार ने भारी बारिश से प्रभावित किसानों के लिए 350 करोड़ रुपये का राहत पैकेज घोषित किया. 9 जिलों के 45 तालुकों में खड़ी फसलों, बागवानी और फलों के पेड़ों को नुकसान हुआ.
1/5

राज्य के कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने मानसून सत्र के आखिरी दिन विधानसभा में जूनागढ़, पोरबंदर, देवभूमि द्वारका, राजकोट, आनंद, भरूच, सूरत, नवसारी और तापी जिलों के 45 तालुकों में नुकसान का आकलन कराने के बाद राहत पैकेज का ऐलान किया गया.
2/5

पटेल ने कहा कि 18 से 24 जुलाई के बीच इन नौ जिलों में लगातार और भारी बारिश दर्ज हुई, जिसके परिणामस्वरूप लगभग चार लाख हेक्टेयर में खड़ी फसलों, बागवानी उपज और आम जैसे फलों के पेड़ों को नुकसान हुआ.
Published at : 23 Aug 2024 08:16 PM (IST)
Tags :
Agricultureऔर देखें
























