एक्सप्लोरर
ये लाल सब्जी किसानों को बना देगी धनवान, जानिए कैसे करते हैं खेती
पारंपरिक खेती करके किसानों को उतनी आमदनी नहीं होती, जितनी की सब्जियों की खेती से होती है. खासतौर से अगर आप स्पेशल सब्जियों की खेती करते हैं तो आपको आमदनी और ज्यादा होती है.
लाल भिंडी की खेती
1/6

हम जिसकी बात कर रहे हैं वो लाल भिंडी यानी रेड ओकरा है. लाल भिंडी की खासियत है कि ये हरी भिंडी की तुलना में कहीं ज्यादा फायदेमंद होती है. साथ ही इसकी फसल भी आम भिंडी के मुकाबले जल्दी पककर खड़ी हो जाती है.
2/6

लाल भिंडी यानी रेड ओकरा में खास औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जिसके कारण बड़े-बड़े शहरों में इसकी मांग बनी रहती है. लाल भिंडी की खेती करने के 1 किलो बीज 2400 रुपये तक की कीमत में मिल जाते हैं, जिनकी रोपाई आधे एकड़ खेत में की जा सकती हैं.
Published at : 31 Jul 2023 10:56 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























