Swati Maliwal Case: '...तो CM कथित अपराधी को दे रहे थे शरण दे रहे थे', बिभव कुमार की गिरफ्तारी पर बोलीं NWC चीफ
Vibhav Kumar's Arrest: बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर आरोपी को शरण देने का आरोप लगाया है.

Swati Maliwal Assault Case: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'दिल्ली के सीएम के सहयोगी बिभव कुमार को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. इसका मतलब सीएम कथित अपराधी को शरण दे रहे थे.'
Delhi CM's aid Bibhav Kumar got arrested from his house. So CM was giving shelter to alleged criminal.
— Rekha Sharma (@sharmarekha) May 18, 2024
आप पार्टी ने शेयर किये सोशल मीडिया पर वीडियो
इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज अपने आधिकारिक अकाउंट से सोशल मीडिया पर दो वीडियो शेयर किये है. इस वीडियो में दावा किया गया है कि घटना वाले दिन स्वाति मालीवाल को चोट लग नहीं थी. उनके इस दिन कपड़े नहीं फटे थे. जबकि दूसरे एक वीडियो में कहा जा रहा है की वो इस घटना के चार दिन बाद वो ड्रामा कर रही हैं.
आप पार्टी ने इसे बताया बीजेपी की साजिश
दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेत्री अतिशी ने कहा, "उनकी(भाजपा) पूरी मशीनरी MHA से लेकर दिल्ली पुलिस तक कैसे काम कर रही है उसका प्रमाण कल तीस हजारी कोर्ट के सामने आया है. बिभव कुमार ने तीस हजारी कोर्ट में केस फाइल किया और कहा कि FIR की कॉपी उन्हें आधिकारिक तौर पर उपलब्ध करवाई जाए.आज सुबह दिल्ली पुलिस कोर्ट में एक जवाब देती है कि ये FIR बहुत संवेदनशील है इसलिए हम कोर्ट में जमा नहीं कर सकते और आरोपी को नहीं दे सकते। जो FIR पिछले दो दिन से हर मीडिया वाले के हाथ में है, हर टीवी चैनल को भेजी गई.आज भाजपा की पुलिस ये कह रही है कि हम कोर्ट और आरोपी को ये FIR नहीं दे सकते. ये साजिश सीधा गृह मंत्रालय से चल रही है. "
#WATCH दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेत्री अतिशी ने कहा, "उनकी(भाजपा) पूरी मशीनरी MHA से लेकर दिल्ली पुलिस तक कैसे काम कर रही है उसका प्रमाण कल तीस हजारी कोर्ट के सामने आया है... बिभव कुमार ने तीस हजारी कोर्ट में केस फाइल किया और कहा कि FIR की कॉपी उन्हें आधिकारिक तौर पर उपलब्ध… pic.twitter.com/wJ0mBJizkH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2024
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























