'पाकिस्तान से तब नहीं होगा समझौता, जब तक...', एबीपी कॉन्क्लेव में गजेंद्र सिंह शेखावत ने दे दिया बड़ा मैसेज
ABP Network Reshaping India Conclave: एबीपी नेटवर्क के कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भारत की पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत पर बात की. उन्होंने पर्यटन के महत्व पर जोर दिया.

एबीपी नेटवर्क के “रीशेपिंग इंडिया कॉन्क्लेव” में मंगलवार (16 सितंबर) को केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भारत के पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने देश की ऐतिहासिक धरोहर, विदेशी सैलानियों में बढ़ती दिलचस्पी और हालिया घटनाओं के बीच पर्यटन के महत्व को उजागर किया.
मंत्री शेखावत ने कहा कि भारत हमेशा से पर्यटन की समृद्ध परंपरा वाला देश रहा है. इतिहास में देखें तो दुनिया भर से लोग भारत आए और इसे देखने का मौका मिला, हालांकि कई बार आक्रांताओं ने देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. उन्होंने आगे बताया कि पिछले एक साल में करोड़ों लोगों ने भारत में पर्यटन किया. भारत की तेज प्रगति और विकास की वजह से विश्व की नजरें भी भारत पर टिक गई हैं, और यही कारण है कि विदेशी पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है.
कुंभ मेले में हुई भगदड़ की घटना पर क्या बोले गजेंद्र सिंह शेखावत
कुंभ मेले में हुई भगदड़ की घटना पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक घटना के आधार पर इतने बड़े आयोजन की पूरी छवि को खराब करना सही नहीं है. कुंभ में गंगा स्नान करने आए लोगों ने अनुभव साझा किया, और उन्होंने बताया कि चाहे उन्हें छह से दस घंटे की लाइन में लगना पड़ा, उनका अनुभव दिव्य और अविस्मरणीय रहा.
'पर्यटन को मिले नए डेस्टिनेशन'
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत में तेजी से बढ़ते पर्यटन को देखते हुए नए डेस्टिनेशन बनाने की जरूरत है. इसके लिए राज्य सरकारों से बातचीत चल रही है और अगले 3-4 सालों में देश में कई नए आकर्षण केंद्र तैयार किए जाएंगे.
'भारत बनेगा मेडिकल और योग टूरिज्म का हब'
उन्होंने बताया कि भारत में मेडिकल टूरिज्म की संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं. मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ने से इलाज की लागत कम हुई है, जिससे विदेशी मरीज भारत आना पसंद कर रहे हैं. साथ ही, योग के लिए विदेशियों का आकर्षण भी काफी बढ़ा है.
थरूर के सुझाव पर दी प्रतिक्रिया
शशि थरूर के सुझावों पर उन्होंने कहा कि सिंगापुर और दुबई में लगभग ढाई करोड़ पर्यटक आते हैं, जबकि भारत में करीब दो करोड़. लेकिन फर्क यह है कि भारत में महाकाल जैसे धार्मिक स्थलों पर अकेले इतनी बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने पहुंचते हैं.
अमेरिका टैरिफ और भारत-पाक मैच पर दिया बयान
उन्होंने साफ कहा कि अमेरिकी टैरिफ का भारत के पर्यटन पर कोई असर नहीं पड़ेगा, बल्कि यह सेक्टर इसे चुनौती की तरह ले रहा है.
भारत-पाकिस्तान संबंधों पर क्या बोले शेखावत?
भारत-पाकिस्तान संबंधों पर उन्होंने कहा, “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, यह हमारी स्थायी पॉलिसी है. पाकिस्तान के आतंकवाद पर समझौते का सवाल ही नहीं उठता.”
ये भी पढ़ें-
चीन ने पाकिस्तान को दिखाए खतरनाक और सीक्रेट हथियार! भारत के खिलाफ फिर साजिश की तैयारी कर रहा PAK?
Source: IOCL






















