शाहीन बाग गोलीकांड: प्रकाश जावड़ेकर बोले- दिल्ली पुलिस ने AAP के षड्यंत्र को बेनकाब किया
बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने शाहीन बाग गोलीकांड मामले में आप पर बड़ा आरोप लगाया हैउन्होंने कहा कि आप एक समुदाय विशेष में डर पैदा कर रही है और वोट बैंक की राजनीति कर रही है

नई दिल्ली: शाहीन बाग गोलीकांड मामले में बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने आम आदमी पार्टी (आप) पर बड़ा आरोप लगाया है. इस मामले के आरोपी कपिल बैसला के साथ आप नेताओं की तस्वीर सामने आने के बाद बीजेपी ने आप पर षड्यंत्र करने और वोट बैंक की राजनीति करने के लिए एक समुदाय विशेष में डर पैदा करने का आरोप लगाया.
बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को आरोप लगाया कि आप के मंसूबे पहले से ही स्पष्ट हैं और यह पार्टी सभी तरकीबों को आजमा रही है. जावड़ेकर ने दावा किया कि आप के पूरे षड्यंत्र में समाज को बांटना, एक समुदाय में भय पैदा करना और वोट बैंक पैदा करना शामिल है.
प्रकाश जावड़ेकर का बयान
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, “यह साबित करता है कि आप युवाओं को भ्रमित करती है और उन्हें गलत रास्ते पर धकेल रही है. आप की रणनीति दो समुदायों को बांटने की है, वे दिल्ली में दंगे भड़काना चाहते हैं.” उन्होंने कहा, “आप नेता संजय सिंह ने कहा था कि दिल्ली में हिंसा होगी. दिल्ली पुलिस ने उनके षड्यंत्र का खुलासा किया है.”
दिल्ली पुलिस ने जांच में किया था खुलासा
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को जांच के दौरान कपिल के मोबाइल से आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ की तस्वीरें मिली थी. दिल्ली पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी कपिल का मोबाइल उसके घर से बरामद किया था. ये मोबाइल वारदात के बाद कपिल ने अपने दोस्त को देकर वहां से भगा दिया था. मोबाइल से सभी तस्वीरें डिलीट कर दी गयी थी.
फोन से तस्वीरें कर दी गई थीं डिलीट दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जब मोबाइल का डाटा रिट्रीव कराया तब इन तस्वीरों का खुलासा हुआ जिन्हें वारदात के बाद डिलीट कर दिया गया था. ऐसे में सवाल ये उठता है की मोबाइल से तस्वीरें किसने और क्यों डिलीट की. क्या तस्वीरों को डिलीट करने का मकसद कपिल के आम आदमी पार्टी कनेक्शन को छुपाना था.यह भी पढ़ें-
शाहीन बाग फायरिंग: पुलिस का दावा- आरोपी AAP का सदस्य, संजय सिंह बोले- बीजेपी कर रही डर्टी पालिटिक्स
CDS बिपिन रावत बोले- तीनों सेनाओं के जवानों की रिटायरमेंट एज बढ़ाने पर किया जा रहा है विचार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























