Maharashtra Politics: शरद पवार के इस दावे पर कांग्रेस नेता ने जताई आपत्ति, बताया कब टूट सकता है MVA?
Sharad Pawar News: शरद पवार ने मराठी भाषा में लिखी आत्मकथा ‘लोक माझे सांगाती’ में 2019 में एमवीए के गठन का जिक्र किया है. उन्होंने कांग्रेस पर उस समय जिद्दी होने का आरोप लगाया.

Prithviraj Chavan On Sharad Pawar: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने शरद पवार के कांग्रेस (Congress) को लेकर किए गए दावे पर आपत्ति जताई है. कर्नाटक के बेलगावी में चुनाव प्रचार के दौरान बुधवार (3 मई) को चव्हाण ने ये भी कहा कि एनसीपी प्रमुख के रूप में पवार के इस्तीफे से महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन प्रभावित नहीं होगा. पवार ने अपनी आत्मकथा में लिखा है कि 2019 में एमवीए के गठन के लिए बातचीत के दौरान कांग्रेस नेतृत्व जिद्दी था.
पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने शिवसेना के साथ हाथ मिलाने के मुद्दे पर व्यापक और विस्तृत चर्चा की, जिसके कारण देरी हुई. चव्हाण ने कहा कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी थी जबकि शिवसेना और राकांपा महाराष्ट्र तक ही सीमित थीं. उन्होंने कहा कि पवार के एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ने से एमवीए का भविष्य प्रभावित नहीं करेगा. चव्हाण ने कहा कि एमवीए तभी टूटेगा जब तीन में से एक साथी टूट जाएगा और बीजेपी से हाथ मिला लेगा.
पृथ्वीराज चव्हाण ने क्या कहा?
उन्होंने कहा कि हमारे नेतृत्व को शिवसेना के साथ गठबंधन के मुद्दे पर अन्य राज्यों के नेताओं सहित सभी से परामर्श करना पड़ा. यहां तक कि हमारे अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं ने भी कहा कि कांग्रेस को किसी भी कीमत पर बीजेपी को महाराष्ट्र में सत्ता में आने से रोकने की जरूरत है, लेकिन विचार-विमर्श और परामर्श में समय लगा. ये शरद पवार की धारणा है कि कांग्रेस जिद्दी है.
फडणवीस के दावे पर पूछा सवाल
चव्हाण ने स्वीकार किया कि एनसीपी के अजित पवार के विद्रोह करने और नवंबर 2019 में बीजेपी के साथ हाथ मिलाकर एक अल्पकालिक सरकार बनाने से एक दिन पहले कांग्रेस और एनसीपी नेताओं के बीच, जैसा कि पवार ने अपनी किताब में बताया है, तीखी बहस हुई थी. चव्हाण ने पूछा कि अगर ये कलह का कारण था, जिस वजह से अजित पवार ने बीजेपी से हाथ मिलाया, तो क्या देवेंद्र फडणवीस के इस दावे में कुछ सच्चाई हो सकती है कि शपथ ग्रहण को शरद पवार का आशीर्वाद मिला था.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















