'झारखंड में जरूर लागू होगा यूसीसी', विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह का बड़ा ऐलान
Amit Shah In Ranchi: गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम हेमंत सोरेन पर झारखंड में घुसपैठियों को पनाह देने का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से झारखंड के लिए किए गए कामों का जिक्र किया.

Amit Shah On UCC: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी झारखंड में कुशासन-भ्रष्टाचार का अंत करेगी और माटी, बेटी और रोटी की सुरक्षा करेगी. रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि झारखंड में यूसीसी जरूर लागू होगा.
यूसीसी को लेकर अमित शाह ने क्या कहा?
यूसीसी का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा, "आदिवासी का कोई अधिकार नहीं छीना जायेगा. उत्तराखंड में एक मॉडल भारतीय जनता पार्टी की सरकार नेल देश के सामने रखा है. उसमें हमने आदिवासियों को उनके रिति-रिवाजों को, संस्कारों को और उनके कानूनों को पूरी तरह यूसीसी से बाहर रखा है. बीजेपी देश भर में जहां यूसीसी लाएगी, वहां आदिवासी को बाहर रखकर उसको लागू करेगी."
हेमंत सोरेन पर घुसपैठियों को पनाह देने का आरोप
रांची में रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर निशान साधा. उन्होंने कहा, "झारखंड का ये चुनाव न केवल सरकार बदलने का चुनाव है, बल्कि झारखंड का भविष्य सुरक्षित करने का चुनाव है. झारखंड की महान जनता को तय करना है कि भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार चाहिए या विकास के रास्ते पर चलती हुई पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार चाहिए. घुसपैठ कराकर झारखंड की अस्मिता को खतरे में डालने वाली सरकार चाहिए या परिंदा भी पर न मार सके ऐसी सरहद की सुरक्षा करने वाली बीजेपी सरकार चाहिए."
गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम हेमंत सोरेन पर घुसपैठियों को पनाह देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "हेमंत सोरेन को घुसपैठियों में अपना वोट बैंक दिखाई देता है. इस राज्य में घुसपैठियों की वजह से आदिवासियों की संख्या घट रही है, डेमोग्राफी बदल रही है और हेमंत सोरेन की सरकार अपनी धुन में मस्त है. मैं आपसे वादा करता हूं कि बीजेपी सरकार आएगी, तो घुसपैठियों को झारखंड से बाहर निकालेगी. असम में बीजेपी सरकार आई और आज असम में घुसपैठ बंद हो गई है. हम रोटी, बेटी और माटी तीनों का संरक्षण करेंगे"

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL