एक्सप्लोरर
पटना से दिल्ली जू लाया जा रहा जिराफ, जानें इतने बड़े जानवरों को कैसे किया जाता है ट्रांसपोर्ट?
जब भी किसी जानवर को एक चिड़ियाघर से दूसरे चिड़ियाघर मे ट्रांसफर किया जाता है तो इसके लिए खास तैयारियां करनी पड़ती है. पटना से जिराफ दिल्ली के चिड़ियाघर में लाए जाने की तैयारी है.
दिल्ली चिड़ियाघर में जल्द ही जिराफ भी देखने को मिलेगा. ये जिराफ बिहार के पटना चिड़ियाघर से लाए जाएंगे. इसपर दिल्ली चिड़ियाघर प्रशासन ने कोशिश तेज कर दी है. एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत गोवा चिड़ियाघर से भी कई वन्यजीव लाए जाएंगे.
1/7

जब भी आप किसी चिड़ियाघर गए होंगे यहां हाथी, चीता, तेंदुआ, गैंडा, जिराफ जैसे जानवर देखकर आपके मन में भी सवाल उठता होगा कि ये बड़े जानवर आखिर लाए कैसे जाते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं.
2/7

जिराफ जो दुनिया के सबसे लंबे जानवरों में से एक है की ऊंचाई 18 फीट तक हो सकती है और वजन 1.3 टन तक. ऐसे में इन्हें ट्रांसपोर्ट करने के लिए विशेष इंतजाम किए जाते हैं. सबसे पहले पशु चिकित्सकों की एक टीम उस जीव की जांच करती है जिसे ट्रांसफर करना होता है.
3/7

जिराफ जैसे बड़े जानवरों को ट्रांसपोर्ट करना एक चुनौतीपूर्ण काम है. ऐसे में प्राथमिकता होती है कि जानवर को किसी तरह का तनाव या चोट न पहुंचे. इसके लिए हम अंतरराष्ट्रीय दिशानिर्देशों का पालन करते हैं और हर कदम पर सावधानी बरतते हैं.
4/7

जिराफ को एक विशेष रूप से डिजाइन किए गए क्रेट या कंटेनर में रखा जाता है. यह क्रेट इतना मजबूत होता है कि जिराफ का वजन सहन कर सके और इतना ऊंचा कि उसकी गर्दन को पर्याप्त जगह मिले.
5/7

ट्रांसपोर्ट के लिए विशेष ट्रक या ट्रेलर का उपयोग होता है जो जिराफ के क्रेट को सुरक्षित रखने के लिए विशेष उपकरण से लैस होता है. सड़क मार्ग से पटना से दिल्ली की दूरी करीब 1000 किलोमीटर है और इस दौरान जिराफ की देखभाल के लिए पशु चिकित्सक और प्रशिक्षित स्टाफ साथ रहते हैं.
6/7

जिराफ जैसे बड़े जानवरों को ट्रांसपोर्ट करना एक चुनौतीपूर्ण काम है. ऐसे में प्राथमिकता होती है कि जानवर को किसी तरह का तनाव या चोट न पहुंचे. इसके लिए कई दिशा निर्देशों का पालन करना होता है और हर कदम पर सावधानी बरती जाती है.
7/7

पटना जू से दिल्ली जू तक जिराफ का यह सफर एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम का हिस्सा है. जिसके तहत चिड़ियाघरों में प्रजातियों की विविधता और संरक्षण को बढ़ावा दिया जाता है.
Published at : 19 Aug 2025 04:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























