खून की कमी से जूझ रहें हैं, तो जरूर खाएं खजूर, जानें कितनी मात्रा में और कब खाएं
खजूर में आयरन, कॉपर, विटामिन सी और विटामिन बी कॉम्पलेक्स जैसे तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो खून की कमी को दूर करने में मदद करते हैं. आइए जानते हैं एक दिन में कितने खजूर खा सकते हैं..

खून की कमी एक आम समस्या है जिससे कई लोग पीड़ित रहते हैं. यह स्थिति तब होती है जब खून में हीमोग्लोबिन और लाल रक्त कोशिकाओं (RBCs) का स्तर कम हो जाता है. खून की कमी के कारण कमजोरी, थकान और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में रोजाना अपनी डाइट में खजूर खा कर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. खजूर में आयरन, पोटेशियम, मैग्नीशियम और कॉपर जैसे खनिज तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो खून की कमी को पूरा करने में मदद करते हैं. इसलिए, अगर आप खून की कमी से जूझ रहे हैं तो खजूर को अपने डाइट में जरूर शामिल करें.
रोजाना कितने खजूर खाएं
एक्सपर्ट के अनुसार रोजाना 3-4 खजूर खाना चाहिए इससे ज्यादा खाने से पेट खराब हो सकता है खजूर में नेचुरल शुगर होता है जो धीरे-धीरे शरीर में अवशोषित होकर लम्बे समय तक ऊर्जा देता है और शरीर में रेड ब्लड सेल्स का स्तर सामान्य हो जाता है. 100 ग्राम खजूर में कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं. 277 कैलोरी - जो शरीर को ऊर्जा देती हैं. 75 ग्राम कार्बोहाइड्रेट्स - जो एनर्जी प्रदान करते हैं. 7 ग्राम फाइबर - जो पाचन में सहायक होते हैं. 2 ग्राम प्रोटीन - जो हड्डियों और मांसपेशियों के लिए जरूरी होता है. 15% पोटेशियम, 13% मैग्नीशियम, 40% कॉपर, 13% मैंगनीज और 5% आयरन जैसे महत्वपूर्ण खनिज तत्व भी पाए जाते हैं. ये सभी तत्व हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी होता है. इसलिए खजूर खाना हमें कई तरह के लाभ देता है.
खून की कमी होगी दूर
खजूर में कई प्रकार के विटामिंस और मिनरल्स पाए जाते हैं जो एनीमिया जैसी समस्याओं से लड़ने में मदद करते हैं. खजूर में आयरन और कॉपर जैसे तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.100 ग्राम खजूर में लगभग 5 ग्राम आयरन होता है जो हमारे शरीर की जरूरत से काफी अधिक है. आयरन लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में मदद करता है. कॉपर भी रक्त के लिए बहुत जरूरी मिनरल है. इसलिए रोजाना खजूर खाने से एनीमिया जैसी समस्याएं दूर हो जाती हैं और हमारा शरीर स्वस्थ रहता है.खजूर हृदय स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है. यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है.
टॉप हेडलाइंस
