लहंगे में हर बार Kareena Kapoor ने ढाया कहर, स्टाइल में हर किसी को देती हैं मात, देखें उनकी शानदार तस्वीरें
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का दो दशक लंबा करियर काफी शानदार रहा. उन्होंने कई बार साबित किया है कि वह ऑन-स्क्रीन किसी भी रूप बेस्ट लग सकती है....

Kareena Kapoor Style: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की अलमारी में साड़ियां, अनारकली और लहंगे खूब भरे हुए हैं. यदि आप भी परफेक्ट लहंगे की तलाश में हैं तो ये स्टोरी आपके लिए ही है. वैसे भी स्टाइल के मामले में बेबो का कहीं मुकाबला नहीं हैं. रेड कॉर्पेट हो या कोई फिल्मी पार्टी करीना हर मौके पर अपने लुक्स से सुर्खियां बटोरती हैं. वेस्टर्न हो या इंडियन करीना (Kareena Kapoor Khan) हर लुक को स्टाइल से कैरी करती हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि करीना (Kareena Kapoor Khan) ने अपने लुक्स से कभी भी फैंस को निराश नहीं किया.
View this post on Instagram
करीना कपूर खान ने एक बार झिलमिलाता मनीष मल्होत्रा का लहंगा पहना था. बेबो ने सोनम कपूर आहूजा और आनंद आहूजा की शादी के रिसेप्शन में ये लुक कैरी किया था. इस पेस्टल लहंगे को करीना ने खूबसूरत एम्बेलिश्ड ब्लाउज के साथ पहन कर खूब सूर्खियां बटोरी थीं.
View this post on Instagram
एक बार फिर मनीष मल्होत्रा के डिडाइनर लहंगे में करीना कपूर खान ने पूरी लाइमलाइट बटोरीं. करीना ने अपने चचेरे भाई अरमान जैन की शादी के बाद की पार्टी में भाग लेने के लिए इस खूबसूरत लहंगे को चुना था. इस खूबसूरत पेस्टल लहंगे को उन्होंने मैचिंग ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया. लुक को पूरा करने के लिए लाइट मेकअप, स्ट्रेट हेयर, चोकर नेकपीस और ग्रीन क्लच का सहारा लिया.
View this post on Instagram
कढ़ाई वाले लहंगे से थक गए हैं? तो करीना कपूर खान का ये आउटफिट आपके लिए ही है. पिछले साल दिवाली के मौके पर करीना ने अनामिका खन्ना का ये खूबसूरत लहंगा पहना. करीना कपूर खान का ये लुक किसी भी वेडिंग के लिए परफेक्ट विकल्प है. अपने इस मिडनाइट ब्लू लहंगे में थोड़े ब्राइट कलर के शीर दुपट्टे के साथ क्लासी टच दिया था. चोकर और स्टेटमेंट इयररिंग्स ने बेबो के लुक को पूरा किया था.
यह भी पढ़ेंः
Aishwarya Rai Bachchan की इन 5 तस्वीरों को देखकर आप भी ले सकती हैं वेडिंग ड्रेंसिंग का आइडिया
Madhuri Dixit के वॉर्डरोब में दिखे 5 स्टेटमेंट मेकिंग साड़ी और लहंगा, आप भी देखिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























