बंगाल की खाड़ी में ज्यादा आते हैं साइक्लोन, हिंद महासागर में नहीं, ऐसा क्यों?
बंगाल की खाड़ी में हर साल बड़े तूफान आते रहते हैं, इससे सैकड़ों लोगों की मौत होती है और गांव के गांव तबाह हो जाता है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर बंगाल की खाड़ी में इतने तूफान क्यों आते हैं.

पिछले साल रेमल तूफान ने पश्चिम बंगाल से लेकर बांग्लादेश तक भयानक तबाही मचाई थी. इस तूफान की रफ्तार 135 किलोमीटर प्रतिघंटे की थी और जब यह तट पर जाकर टकराया उसके बाद तबाही का एक भयानक मंजर देखने को मिला, गांव के गांव डूब गए. यही पहली बार नहीं था जब बंगाल की खाड़ी में पैदा हुए तूफान ने तबाही मचाई हो इस तरह के तूफान बंगाल की खाड़ी में आते रहते हैं. बंगाल की खाड़ी दुनिया के उन समुद्रों में आता है जहां सबसे ज्यादा तूफान बनते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर बंगाल की खाड़ी में इतने तूफान क्यों आते हैं और इतना तूफान हिंद महासागर में क्यों नहीं आता.
बंगाल की खाड़ी में क्यों आते हैं इतने तूफान
अगर बंगाल की खाड़ी से उठने वाले तूफानों की रिपोर्ट उठाकर देखें तो साल 1891 से 2019 तक बंगाल की खाड़ी में कुल 522 तूफान उठे हैं . अगर हर साल का एक औसत देखें तो यहां हर साल औसतन 4 तूफान बनते हैं. अगर इनमें सबसे घातक तूफानों की बात करें तो 129 सालों के भीतर 234 तबाही ला देने वाले तूफान बनते हैं. यही कारण है कि बंगाल की खाड़ी में बनने वाले तूफान इसे दुनिया का सबसे खतरनाक समुद्र बनाता है.
अगर हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी को मिला दें तो दुनिया का 7 प्रतिशत तूफान दोनों समुद्रों में बनता है. हर एक दशक में बंगाल की खाड़ी के अंदर भयानक तबाही मचा देने वाला तूफान आता है. भारत में आने वाले 100 समुद्री तूफानों में अकेले 86 प्रतिशत बंगाल की खाड़ी में आता हैं.
ऐसा क्यों होता है?
हिंद महासागर की तुलना में बंगाल की खाड़ी के अंदर इसलिए ज्यादा तूफान आते हैं, क्योंकि इसके हवा का बहाव अलग है. हिंद महासागर की तुलना में बंगाल की खाड़ी का मौसम ज्यादा गर्म होता है और ठंडे समुद्र की तुलना में गर्म पानी वाले समुद्र में ज्यादा तूफान आते हैं. बंगाल की खाड़ी में जो तूफान उठते हैं उसका सबसे ज्यादा असर उडीसा में देखने को मिलता है. उडीसा के अलावा उसका असर आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु पर भी होता है.
बंगाल की खाड़ी की सतह का तापमान पूरे साल 27°C से अधिक रहता है यह चक्रवात पैदा करने के सक्षम होता है. गर्म पानी से भाप बनती है, जिससे हवा ऊपर उठती है और कम दबाव का क्षेत्र बनता है जो चक्रवात को जन्म देता है. बंगाल की खाड़ी भारत, बांग्लादेश और म्यांमार तीनों ओर से जमीन से घिरी हुई है. अरब सागर या हिंद महासागर के पश्चिमी हिस्से में पानी तुलनात्मक रूप से ठंडा होता है.
इसे भी पढ़ें- इस गांव में चलता है महिलाओं का राज, पुरुषों की एंट्री है पूरी तरह बैन
Source: IOCL






















