जब अजय देवगन को अपना कमरा देकर खुद होटल की लॉबी में सोए थे अभिषेक बच्चन
80 का वो दौर जब बड़े पर्दे पर सिर्फ सदी का महानायक चलता था. अमिताभ ने अपने करियर में बतौर हीरो तो खूब नाम कमाया और आज भी वो हिंदी सिनेमा में बेहतरीन काम कर रहे हैं

80 का वो दौर जब बड़े पर्दे पर सिर्फ सदी का महानायक चलता था. अमिताभ ने अपने करियर में बतौर हीरो तो खूब नाम कमाया और आज भी वो हिंदी सिनेमा में बेहतरीन काम कर रहे हैं मगर बतौर निर्माता उन्हें इंडस्ट्री में कोई खास कामयाबी नहीं मिली. बिग बी के प्रोड्क्शन हाउस में बनी फिल्म 'मेजर साब' 26 जुलाई 1998 को रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म को एक हफ्ते पहले ही रिलीज होना था सेना ने अमिताभ के किरदार की वेशभूषा पर आपत्ति जता दी थी जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज हफ्ते भर टल गई.
इतना ही नहीं, मुंबई में फिल्म 'मेजर साब' की स्क्रीनिंग में बहुत से दर्शक एकदम से जत्था बनाकर बीच में से ही निकल रहे थे, जिसकी वजह से बाकी लोगों को भी लग रहा था कि फिल्म बोर कर रही है, ऐसा तब ज्यादा होता है जब किसी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म समीक्षक या रिपोर्टर्स मौजूद होते है. अमिताभ को लगा कि उनकी फिल्म के खिलाफ किसी की साजिश है. इसके बाद जब फिल्म रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, फिर उन्होंने खुद मीडिया वालों को कॉल कर मदद मांगी कि फिल्म के खिलाफ हो रहे दुष्प्रचार को रोक लें.
जब 'मेजर साब' की शूटिंग चल रही थी उस वक्त बिग बी के होम प्रोड्क्शन की एक और फिल्म 'मृत्युदाता' रिलीज हो चुकी थी, मगर ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई जिसके बाद 'मेजर साब' के डायरेक्टर टीनू आनंद को काफी झटका लगा. उनकी तबियत तक बिगड़ने लगी, जिसकी वजह से कई बार वो शूटिंग पर जा भी नहीं पाते थे ऐसे मौकों पर अमिताभ के कहने पर अजय देवगन ने फिल्म के कुछ सीन्स को शूट किया था.
कुछ ही लोगों को पता है कि 'मेजर साब' में अभिषेक बच्चन ने भी काम किया था मगर पर्दे के पीछे, लेकिन उनसे कुछ गड़बड़ हो गई थी. दरअसल, फिल्म का एक गाना ऑस्ट्रेलिया में शूट होना था अभिषेक को अजय देवगन को एयरपोर्ट से लेकर होटल में ठहराने की जिम्मेदारी दी गई थी मगर अभिषेक बच्चन टैक्सी बुक करना भूल गए साथ ही होटल में कमरा भी बुक नहीं करा सके. जब अजय होटल पहुंचे तो होटल में कोई भी कमरा खाली नहीं था तब अभिषेक ने अजय को अपना कमरा दिया और खुद वो होटल की लॉबी में सोए.

