Sara Ali Khan Video: इंस्टाग्राम पर सारा अली खान जब Varun Dhawan को करती थीं टैग तो कौन हो जाता था नाराज? एक्ट्रेस ने बताया सच
Sara Ali Khan Boyfriend: सारा अली खान (Sara Ali Khan) के जिंदगी में कोई मिस्ट्री मैन था? वरुण धवन (Varun Dhawan) ने कॉमेडी शो पर बताया कि इंस्टाग्राम पर सारा टैग करती थी तो किसी को जलन होती थी.

Sara Ali Khan Comedy Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं. सारा अली खान (Sara Ali Khan) के रिलेशनशिप स्टेट्स को लेकर भी अक्सर चर्चा होती है. सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था वह उस व्यक्ति से शादी करेंगी जो उनकी मां के साथ आकर रह सकेगा. सारा अली खान का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने मिस्ट्री मैन को लेकर खुलासा कर रही हैं.
'द कपिल शर्मा शो' पर सारा अली खान और वरुण धवन (Varun Dhawan) गेस्ट के तौर पर आए थे. तब वरुण धवन ने बताया था कि सारा उन्हें जब सोशल मीडिया पर टैग करती थीं तो किसी को बहुत जलन होती थी. सारा अली खान और वरुण जब फिल्म कूली नंबर 1 का प्रमोशन करने कपिल शर्मा शो पर पहुंचे थे तो एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें मुफ्त का परफ्यूम बहुत अच्छा लगता है. जिस पर वरुण धवन कहते हैं कि यह कहना चाहती हैं कि यह चोर हैं, जिस पर सारा कहती हैं मैं चोर नहीं हूं मुझे मुफ्त की चीजें बहुत पसंद हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav Net Worth: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव जीते हैं रॉयल लाइफस्टाइल, कुल संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश
सारा अली खान इसके बाद कहती हैं कि मेरी सारी जूतियां मुफ्त की होती थीं और वरुण उनसे कहते थे कि ये इतनी जूतियों की फोटोज क्यों डालती है इंस्टाग्राम पर. सारा कहती हैं कि यह मजाक उड़ाता था तो मैं इसे टैग भी करने लगी. वरुण धवन इसके बाद बोलते हैं कि जब ये मुझे टैग करती थी तो कोई और गुस्सा होता था. इस पर सारा कहती हैं- हां तो छोड़ ना...वो तो दिन गए. अब कोई नहीं होगा गुस्सा. इसके बाद वरुण अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते और सिर झुका के हंसने लगते हैं. सारा इस पर वरुण को ताली मारती हैं और कहती हैं अब तो छू सकता है. सारा की यह बात सुनने के बाद वरुण खूब जोर से हंसने लगते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























