The Kapil Sharma Show: असली Jeetendra के सामने नकली Dharmendra और Sunny Deol ने की मस्ती, Ekta Kapoor का हुआ बुरा हाल
The Kapil Sharma Show में अभिनेता जितेंद्र एकता कपूर के साथ पहुंचे थे. वहीं नकली धर्मेंद्र (Dharmendra) और नकली सनी देओल (Sunny Deol) भी थे तो हंसी की महफिल तो सजनी ही थी.

Krushna Abhishek Comedy: द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) फुल एंटरटेनिंग शो है जिसके हर किरदार जबरदस्त हैं. लेकिन जब स्टेज पर कृष्णा अभिषेक आ जाएं तो फिर क्या कहने. कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) काफी समय से इस शो से जुड़े हैं और कई अलग-अलग किरदार परफॉर्म करते हैं और यकीन मानिए हर किरदार में कृष्णा कमाल कर जाते हैं. यही कारण है कि उनकी परफॉर्मेंस द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में चार चांद लगा देती है. यूं तो कृष्णा कई किरदारों में नजर आते हैं. लेकिन जब वो नकली धर्मेंद्र के रोल में आते हैं तो फिर हंसी की महफिल खूब सजती है. ऐसा ही तब हुआ जब शो में पहुंचे जितेंद्र.
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में अभिनेता जितेंद्र बेटी एकता कपूर के साथ पहुंचे थे. जहां उन्होंने खुद से जुड़े कई अनसुने किस्से शेयर किए लेकिन जब स्टेज पर आ गए नकली धर्मेंद्र (Dharmendra) और नकली सनी देओल (Sunny Deol) तो हंसी की महफिल तो सजनी ही थी. नकली धर्मेंद्र बने कृणा अभिषेक (Krushna Abhishek) और सनी देओल बने कीकू शारदा स्टेज पर आए तो ऐसी मस्ती हुई कि हर किसी का हंस हंस कर बुरा हाल हो गया. खासतौर से एकता कपूर और जितेंद्र का.
कई बार कृष्णा अभिषेक इस रोल में नजर आते हैं और कमाल कर जाते हैं. इसके अलावा कृष्णा अभिषेक का सपना का किरदार भी काफी फेमस है. नालासोपारा की सपना बनकर कृष्णा खूब हंसाते हैं और शो में चार चांद लगा देते हैं.
लाखों रुपये लेते हैं फीस
कृष्णा अभिषेक इस शो के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं. उनकी बस स्टेज पर आने की देर होती है कि दर्शक पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो जाते हैं. लेकिन इन सब के बदले कृष्णा को मिलती है अच्छी खासी फीस. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कृष्णा एक एपिसोड के 10 से 12 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं. इस हिसाब से वो द कपिल शर्मा शो से हर हफ्ते 20 से 24 लाख तक कमाते हैं.
ये भी पढ़ेंः Bharti Singh के पति हर्ष को इस शख्स ने किया हिपनोटाइज़, कॉमेडियन की डर के मारे हुई हालत खराब
टॉप हेडलाइंस

