फवाद खान ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को कहा शर्मनाक तो भड़क गईं 'अनुपमा', कहा- आपका इंडियन फिल्मों में काम करना..
Rupali Ganguly Slams Fawad Khan: फवाद खान पर रुपाली गांगुली का गुस्सा फूटा है. फवाद खान ने ऑपरेशन सिंदूर की आलोचना की थी. जिसके बाद रुपाली ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई है.

Rupali Ganguly Slams Fawad Khan: पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है. जिसमें भारत ने पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है. भारत की तरफ से की गई एयरस्ट्राइक की हर तरफ तारीफ हो रही है. भारत में जहां ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ हो रही है वहीं पाकिस्तानी कलाकार इसे शर्मनाक बता रहे हैं. पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने इसे शर्मनाक बताया था. जिसके बाद रुपाली गांगुली उन पर भड़क गई हैं.
फवाद खान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया था. पाकिस्तनी एक्टर्स का सोशल मीडिया अकाउंट इंडिया में बैन है. मगर उनका पोस्ट वायरल हो रहा है.
अनुपमा को आया गुस्सा
रुपाली गांगुली ने एक्स पर फवाद खान का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'आपका इंडियन फिल्मों में काम करना भी हमारे लिए शर्मनाक था.' रुपाली का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. रुपाली गांगुली के पोस्ट पर लोग कमेंट करके कह रहे हैं कि वो बिल्कुल सही कह रही हैं.
फवाद ने कही थी ये बात
फवाद खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था-'इस शर्मनाक अटैक में घायल हुए और मरने वाले लोगों के प्रति मैं खेद प्रकट करता हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि आने वाले दिनों में उनके परिवारवालों को ताकत दे. मेरी सभी से बस यही रिक्वेस्ट है कि अपने शब्दों से इस आग को और ना भड़काएं. ये आम लोगों की जिंदगी से ज्यादा नहीं है. काश लोगों में थोड़ी सी संवेदना जागे. इंशाअल्लाह. पाकिस्तान ज़िंदाबाद.
बता दें फवाद खान खूबसूरत, कपूर एंड संस और ऐ दिल है मुश्किल जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी फिल्म अबीर गुलाल 9 मई को इंडिया में रिलीज होने वाली थी. इस फिल्म में फवाद के साथ वाणी कपूर लीड रोल में नजर आने वाली थीं. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अबीर गुलाल को इंडिया में रिलीज करने से बैन कर दिया गया था. साथ ही पाकिस्तानी कलाकारों को भी इंडिया में बैन कर दिया गया है.
Source: IOCL























