Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पार्टी शार्टी के लिए माधवी और कोमल भाभी को जेठालाल ने लगाया मस्का, क्या होंगे कामयाब?
Taarak Mehta Show: सवाल ये कि कोमल भाभी (Komal Bhabhi) और माधवी भाभी (Madhwi Bhabhi) भला इतनी आसानी से कैसे मान गईं. कैसे उन्होंने दे दी जेठालाल को परमीशन. कहीं इसके पीछे कोई चाल तो नहीं है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Episode 3376: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल (Jethalal) इस वक्त निकल चुके हैं मिशन परमीशन पर. क्योंकि उन्हें करनी है पार्टी शार्टी. बीड़ा उठा लिया है अपने कंधों पर कि पूरी महिला मंडल को मनाकर ही रहेंगे. लिहाजा वो हर किसी से इजाजत लेने के लिए निकल पड़े हैं. लेकिन क्या उन्हें इजाजत मिलेगी...क्या वो कर पाएंगे पार्टी...क्या वो कर पाएंगे इन्जॉय. इस कड़ी में सबसे पहले जेठालाल (Jethalal) पहुंचे कोमल भाभी (Komal Bhabhi) के पास और उन्होंने जमकर लगाया कोमल भाभी को मस्का. लेकिन जब कोमल भाभी को इसकी सच्चाई पचा चली तो वो हक्की बक्की रह गईं और उन्होंने साफ-साफ लफ्जों में डॉ. हाथी को पार्टी की परमिशन देने के लिए मना कर दिया.
जी हां...कोमल भाभी के पास पहुंचे जेठालाल (Jethalal) को निराशा हुई लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी तिकड़म लगाकर उन्होंने कोमल भाभी को मना लिया है. कैसे जरा देखिए इस वीडियो में.
वहीं कोमल भाभी के बाद जेठालाल पहुंचे माधवी भाभी (Madhwi Bhabhi) के पास. माधवी भाभी को लगा कि जेठालाल मेंटेनेंस का चेक देने आए हैं लेकिन जब जेठालाल (Jethalal) ने उन्हें असलियत बताई तो वो सारी चाल समझ गई. वो समझ गईं कि जेठालाल उन्हें क्यों मस्का लगा रहे हैं. लिहाजा सच जानकर पहले तो उन्होंने साफ-साफ इनकार कर दिया लेकिन फिर उन्होंने ये कहकर जेठालाल को टाल दिया कि पहले वो बाकी महिला मंडल से इजाजत लेकर आएं.
क्या फिर किसी जाल में फंसेंगी पुरुष मंडली?
अब सवाल ये कि कोमल भाभी और माधवी भाभी भला इतनी आसानी से कैसे मान गईं. कैसे उन्होंने दे दी जेठालाल को परमीशन. कहीं इसके पीछे कोई चाल तो नहीं है. क्योंकि आज तक जो नहीं हुआ वो होता नजर आ रहा है. पार्टी शार्टी के नाम से ही चिड़ने वाली महिला मंडल भला कैसे अपने अपने पतियों को इसकी इजाजत दे रही हैं. दाल में कुछ तो काला नजर आ रहा है. लेकिन जेठालाल हर फिक्र से अंजान है. अब आगे क्या क्या होता है देखना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ेंः Watch: आखिर कौन Amrapali Dubey के घर की खिड़की से रहा है झांक ? जिससे इतना घबरा रही हैं एक्ट्रेस !
Source: IOCL






























