'बेरोजगार जीजा-6 बच्चे', कम उम्र से ही पूरे परिवार का खर्चा उठा रहीं बिग बॉस ओटीटी 3 की शिवानी कुमारी, बोलीं- मेरे पापा-भाई नहीं
Shivani Kumari Family Responsibility: शिवानी कुमारी ने बिग बॉस के घर में अपने स्ट्रगल के बारे में बताया. शिवानी ने कहा कि उनके पापा और भाई नहीं है, इसीलिए सारी जिम्मेदारी उन पर है.

Shivani Kumari Family Responsibility: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शिवानी कुमारी इन दिनों खबरों में बनी हुई हैं. वो बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में नजर आ रही हैं. शिवानी अपने चुलबुले अंदाज से फैंस को खूब एंटरटेन कर रही हैं. हाल ही में शिवानी ने अपनी स्ट्रगल जर्नी के बारे में बताया. शिवानी ने बताया कि वो अकेले ही पूरे घर का खर्चा उठाती हैं.
बेरोजगार जीजा का खर्चा उठा रहीं शिवानी
शिवानी ने कहा, ' मेरे पापा और भाई नहीं है. मैं बचपन से अपने घर को संभाल रही हूं. पूरे घर का खर्चा में ही चलाती हूं. मेरे जीजा जी भी मेरे साथ गांव में ही रहते हैं. वो बेरोजगार हैं, कुछ नहीं करते हैं. उनके 6 बच्चे हैं और उन्हें भी मैं ही पाल रही हूं. उन्हें पढ़ा रही हूं, उनका खर्चा उठा रही. 22 साल की उम्र में ही घर जिम्मेदारी उठा ली.' शिवानी की कहानी सुनकर रैपर नैजी ने उनकी तारीफ की और जिम्मेदार इंसान बताया.
View this post on Instagram
बता दें कि शिवानी यूपी के औरेया की रहने वाली हैं. वो वीडियो बनाकर एंटरटेन करती हैं. फैंस उन्हें खूब प्यार देती हैं. शिवानी ने ये भी बताया था कि उनकी मां नहीं चाहती थी कि वो वीडियोज बनाए. इसीलिए उनकी मां ने उनके पेट में चाकू मारा था और बाल खींचे थे.
शो की बात करें तो हाल ही में शो में पहला एलिमिनेशन हुआ. इस दौरान शिवानी कुमारी नॉमिनेट थीं. हालांकि, वो एलिमिनेशन से सेफ हो गई थीं. जब शिवानी को एलिमिनेशन से सुरक्षित होने के बारे में पता चला था तो वो फूट-फूट कर रोई थीं और फैंस का शुक्रिया अदा किया था. शो में शिवानी की अरमान मलिक और उनकी पत्नियों के साथ बॉन्डिंग दिख रही है. शिवानी अरमान मलिक और पायल की शादी में भी पहुंची थी.
ये भी पढ़ें- बनना चाहती थी एयरहोस्टेस लेकिन फिर 'अक्षरा' बन हुई पॉपुलर, आज टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं हिना खान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















