Azaad OTT Release: ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है राशा और अमन देवगन की डेब्यू फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
Azaad OTT Release: अमन देवगन और राशा थडानी की डेब्यू फिल्म आजाद इसी साल सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी. अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

Azaad OTT Release: अजय देवगन का भतीजा और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बॉलीवुड में कदम रख चुके हैं. इन दोनों की फिल्म आजाद इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. डेब्यू फिल्म में राशा की एक्टिंग काफी पसंद की गई है लेकिन उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. सिनेमाघरों के बाद अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. आजाद होली के मौके पर फैंस को सरप्राइज देने वाली है. होली के मौके पर आप भी कुछ रोमांटिक फिल्म देखना चाहते हैं तो आजाद देख सकते हैं.
अमन और राशा की फिल्म आजाद 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का गाना ऊई अम्मा खूब फेमस हुआ है. इस गाने में राशा ने अपने डांस मूव्स से हर किसी को चौंकाकर रख दिया है. फिल्म को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है.
कब और कहां होगी रिलीज
आजाद की बात करें तो ये होली पर फैंस को तोहफा दे रही है. ये फिल्म 14 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- बहादुरी, वफ़ादारी, और जंगे आज़ादी की. 14 मार्च को नेटफ्लिक्स पर आजाद देखें.
View this post on Instagram
फैंस हुए खुश
आजाद के ओटीटी पर रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. एक फैन ने लिखा- इस फिल्म को मैंने तीन पर थिएटर में देखा है. बहुत शानदार मूवी. दूसरे ने लिखा- शायद यहां पर चल जाए. एक ने लिखा- आखिरकार इंतजार खत्म हुआ.
ये है कहानी
फिल्म आज़ाद के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक काला घोड़ा है और अजय देवगन के किरदार, एक डाकू या विद्रोही के प्रति बेहद वफादार है. जब एक यंग अस्तबल का लड़का, जिसका किरदार अमन देवगन ने निभाया है, घोड़े से मिलता है और उससे दोस्ती करने की कोशिश करता है, तो वह एक जर्नी पर निकल पड़ता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























