Nusrat Jahan ने अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड के दौरान अपने दोस्तों के साथ की पार्टी, शेयर किया फोटो
Nusrat Jahan Pregnancy Period: नुसरत से जुड़ी कोई भी फोटो और वीडियो इंटरनेट पर आते ही चर्चा में आ जाती है.

Nusrat Jahan Pregnancy Period: बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को एन्जॉय कर रही हैं. वहीं इस बीच वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. नुसरत के फॉलोअर्स उनसे जुड़ी हर डिटेल जानने के लिए एक्साइटेड हैं. यही वजह है कि नुसरत से जुड़ी कोई भी फोटो और वीडियो इंटरनेट पर आते ही चर्चा में आ जाती है. हाल ही में उनकी एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है, जिसमें नुसरत दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. लेकिन एक्ट्रेस की ये तस्वीर ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गई है.
View this post on Instagram
दरअसल, नुसरत की खास दोस्त और एक्ट्रेस तनुश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस सेल्फी फोटो से जाहिर है कि तीनों ने साथ में काफी वक्त बिताया है और खूब मस्ती भी की है. तनुश्री ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में कुछ नहीं लिखा लेकिन दिल के तीन इमोजी बनाए हैं. वहीं तनुश्री द्वारा शेयर की गई इस फोटो को फैंस ने खूब पसंद किया है, तीनों को एक साथ देखकर यूजर्स इस पोस्ट पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं. इस बीच ट्रोलर्स भी आए.
नुसरत जहां इससे पहले भी कई मौकों पर सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना कर चुकी हैं लेकिन एक्ट्रेस ऐसे ट्रोल्स को नजरअंदाज करना पसंद करती हैं. आपको बता दें कि नुसरत की पर्सनल लाइफ बीते दिनों काफी चर्चा में रही थी. वह अपने पति निखिल जैन से अलग हो चुकी हैं और दोनों के बीच काफी तनाव चल रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL































