Mira Rajput ने शेयर किया खास फोटो, जानिए क्या लिखा
मीरा राजपूत कपूर ने एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके पति शाहिद कपूर दिखाई दे रही हैं और उस फोटो में मीरा अपनी सास का डायलॉग यूज करती दिखाई दे रही हैं.

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने दिल्ली की लड़की मीरा राजपूत से शादी की थी. जिनका फिल्म इंडस्ट्री से कोई संबंध नहीं था. लेकिन मीरा राजपूत कपूर ने कुछ ही समय में लाखों फैन्स के दिलों में अपनी जगह बना ली है. मीरा राजपूत न केवल शाहिद के दिल पर राज करती हैं बल्कि अपने ससुराल में भी परिवारवालों के दिलों पर राज करती हैं. मीरा सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहती हैं. अक्सर वो अपनी पर्सनल लाइफ की कई झलकियां पोस्ट करती रहती हैं. मीरा सोशल मीडिया पर अपने परिवार के लिए अपने प्यार का इजहार करने से कभी नहीं कतराती हैं.
View this post on Instagram
एक बार फिर मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि आप मास्क पहनकर किसी अजनबी से कैसे मिलते हैं. फोटो शेयर करने के साथ मीरा सास सुप्रिया पाठक का फेमस डायलॉग लिखती है. 'जब आप किसी अजनबी से मिल रहे हैं. हैलो हां..खाना खा के जाना.' इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मैं सही में अकेली नहीं हूं.' इस पोस्ट पर सभी फैन्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने साल 2015 में शादी की थी. दोनों की शादी की वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई थी. इस कपल के दो बच्चे हैं जिनका नाम है मिशा और जैन. वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं. जल्द ही एक्टर फिल्म जर्सी में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म दिवाली 2021 को रिलीज होगी. शाहिद जल्द अपना डिजिटल में भी डेब्यू करने वाले हैं. वो फैमिली मैन सीरीज की डायरेक्टर जोड़ी राज और डीके की थ्रिलर वेब सीरीज में काम कर रहे हैं.
Source: IOCL




























