Madhuri Dixit ने Urmila Matondkar के साथ Saajan Movie के 30 साल पूरे होने पर मनाया जश्न, देखें Video
Madhuri Dixit Dance: हाल ही में माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें माधुरी दीक्षित उर्मिला मातोंडकर के साथ साजन फिल्म के गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं.

Madhuri Dixit Dance: माधुरी दीक्षित 90 के दशक में बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाली बेहतरीन एक्ट्रेस रहीं. अपने अभिनय से एक्ट्रेस लोगों के बीच सबसे पसंदीदा सितारों में से एक बन गई थीं. अब माधुकी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के साथ अपनी फिल्म साजन के गाने ‘तू शायर है मैं तेरी शायरी’ पर डांस करते दिखाई दे रही हैं. आपको बता दें, माधुरी की फिल्म साजन को रिलीज हुए 30 साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ संजय दत्त और सलमान खान दिखाई दिए थे.
View this post on Instagram
बता दें कि, माधुरी को इस डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किए हुए पूरे एक घंटे हो चुके हैं. इस वीडियो को शेयर करने के साथ माधुरी ने लिखा, ‘मेरे साथ मेरी फिल्म साजन के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए धन्यवाद. इस वीडियो को अभी तक 90 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. आपको बता दें, इस वीडियो को देखने के बाद ये पता चल गया कि उर्मिला मातोंडकर आने वाले डांस दीवाने शो के एपिसोड में दिखाई देंगी. वहीं आज पूरे देश में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस त्योहार पर बॉलीवुड सेलेब अपने-अपने तरीके से लोगों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
View this post on Instagram
इस पावन मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने भी अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वे बड़े ही खूबसूरत अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में माधुरी की अदाएं लोगों का दिल चुरा रही हैं. हमेशा की तरह माधुरी दीक्षित वीडियो में बहुत खूबसूरत दिख रही हैं. माधुरी दीक्षित लगान के गाने ‘किसलिए राधा जले' पर शानदार एक्सप्रेशन देती हुई देखी जा सकती हैं.
Madhuri Dixit ने मधुबाला के गाने पर किया सबको हैरान कर देने वाला डांस, देखें Video
Source: IOCL





























