Khatron Ke Khiladi 11: Rahul Vaidya ने गाया पहला नशा तो Arjun Bijlani करने लगे Vishal Aditya Singh के साथ रोमांस!
Khatron Ke Khiladi 11: इस प्रोमो की शुरुआत होती है राहुल वैद्य के गाने से जो पहला नशा पहला खुमार गाते हुए सुनाई देते हैं. और इस गाने पर अर्जुन बिजलानी और विशाल आदित्य सिंह करने लगते हैं डांस.

Khatron ke Khiladi 11: खतरों के खिलाड़ी एक रियलिटी स्टंट बेस्ड शो है जिसमें कंटेस्टेंट कई तरह के खतरनाक स्टंट करते दिखाई देते हैं. खतरों के खिलाड़ी 11 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था और अब वो इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है. शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) गाना गाते हुए तो वहीं अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) और विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) एक साथ रोमाटिंक डांस करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं इस डांस पर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का रिएक्शन देखने लायक है.
View this post on Instagram
इस प्रोमो की शुरूआत होती है राहुल वैद्य के गाने से जो पहला नशा पहला खुमार गाते हुए सुनाई देते हैं. और इस गाने पर अर्जुन बिजलानी और विशाल आदित्य सिंह करने लगते हैं डांस. और उनका डांस देख आ जाता है रोहित शेट्टी को चक्कर. आखिरकार वो स्टंट केस में खुद को बंद करने चले जाते हैं. वहीं रोहित शेट्टी ये कहते हुए भी सुनाई दे रहे हैं कि अब उन्हें पता चल गया है कि सलमान खान बिग बॉसे में स्टेज पर ही क्यों लेट जाते हैं.
17 जुलाई से शुरू होगा शो
शो की शूटिंग मई मे ही शुरू हो गई थी. और पूरे डेढ़ महीने तक सभी कंटेस्टेंट केपटाउन में रहे. कुछ दिनों पहले ही पूरी टीम वापस इंडिया लौटी. खतरों के खिलाड़ी की टेलीकास्ट डेट भी अब सामने आ गई है. 17 जुलाई से शो को ऑन एयर कर दिया जाएगा. इस बार शो में राहुल वैद्य, श्वेता तिवारी, अर्जुन बिजलानी, विशाल आदित्य सिंह, निक्की तंबोली, दिव्यांका त्रिपाठी, वरुण सूद, अनुष्का सेन, सौरभ राज जैन, आस्था गिल, सना मकबूल और अभिनव शुक्ला जैसे सितारे नज आएंगे. खतरों के खिलाड़ी काफी सालों से चला आ रहा सफल रियलिटी शो है. जिसका ये 11वां सीज़न है. इस शो की शुरूआत 2008 में हुई थी. और इसे रोहित शेट्टी के अलावा अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन कपूर भी होस्ट कर चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः
Source: IOCL




























