Drugs Case: ड्रग्स मामले में Aryan Khan की गिरफ्तारी पर Prakash Jha ने तोड़ी चुप्पी, SRK के बेटे को लेकर कही ये बड़ी बात
Drugs Case: फिल्म निर्माता प्रकाश झा ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए आर्यन खान को लेकर कहा कि शाहरुख खान का बेटा परेशानी में है.उन्होंने कहा कि आर्यन के साथ कुछ गड़बड़ हुआ है.
Drugs Case: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 3 अक्टूबर को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था. एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज रेव पार्टी में रेड मारी थी. एनसीबी ने क्रूज से बड़ी मात्रा में कोकिन, हशीश, एमडी और अन्य नशीला पदार्थ बरामद किया था. इस पार्टी में आर्यन खान भी थे. फिलहाल आर्यन मुंबई के आर्थर जेल में बंद हैं. उनकी जमानत पर 20 अक्टूबर को कोर्ट में सुनवाई होगी.
आर्यन की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड जगत से जुड़ी कई जानी मानी हस्तियां शाहरुख खान में समर्थन में आए और आर्यन खान का बचाव किया. अब फिल्म निर्माता प्रकाश झा ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए आर्यन खान पर अपनी बात रखी. प्रकाश झा ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि, उन्हें इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन इतना मालूम है कि आर्यन खान के साथ गड़ब़ड है.
आर्यन खान मामले में पूछे जाने पर प्रकाश झा कहते हैं, मुझे नहीं पता कि मैं इस बारे में कैसे टिप्पणी करूं. मुझे ये भी नहीं पता कि कौन इस पर टिप्पणी कर रहा है. मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. सिर्फ इतना पता है कि बेचारा बच्चा, शाहरुख खान का बेटा मुसीबत में पड़ गया है.
प्रकाश झा से पहले बॉलीवुड से रवीना टंडन, ऋतिक रोशन, हंसल मेहता, पूजा भट्ट , मीका सिंह, सुनील शेट्टी और सुचित्रा कृष्णमूर्ति जैसी कई हस्तियां आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद उसके समर्थन के लिए आगे आकर आवाज उठा चुके हैं. सलमान खान तो आर्यन की गिरफ्तारी के बाद कई बार शाहरुख खान के घर मन्नत जा चुके हैं. बता दें कि आर्यन को 7 अक्टूबर को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. फिलहाल आर्यन मुंबई के आर्थल जेल मे बंद है. 20 अक्टूबर को मुंबई सेशन कोर्ट में सुनवाई होगी.