शादी में दरार या फिर PR स्टंट? आखिर क्यों अर्जुन बिजलानी को लेना पड़ रहा है सबसे कठिन फैसला
अर्जुन बिजलानी टीवी के पॉपुलर एक्टर में से एक माने जाते हैं. हाल ही में अर्जुन ने सोशल मीडिया पर बेहद ही इमोशनल वीडियो शेयर किया है. वीडियो को देख फैंस को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आखिर चल क्या रहा है.

अर्जुन बिजलानी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. आए दिन कोई ना कोई पोस्ट शेयर कर फैंस को एंटरटेन करते हैं. इसी बीच उन्होंने एक और वीडियो शेयर की है, जिसे देखने के बाद हंगामा मच गया है. दरअसल, लेटेस्ट वीडियो में अर्जुन अपनी पत्नी, बेटा और फैमिली के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं.
एक्टर ने वीडियो में कहा है कि वो अब तक का सबसे कठिन निर्णय ले रहे हैं. वो एक अलग रास्ता चुन रहे हैं. वीडियो को देख उनके फैंस काफी परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों का ये भी मानना है कि अर्जुन बिग बॉस का हिस्सा बनने वाले हैं, इसलिए ये वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में अर्जुन के चेहरे पर गंभीरता देखने को मिल रही है. वीडियो के संग उन्होंने दो दिल टूटे इमोजी भी बनाए हैं. वीडियो में अर्जुन कहते हैं,' लाइफ में मैं जब भी कुछ करता हूं या जो भी होता है मैं आप लोगों से शेयर करता हूं. ऐसे में मुझे लगा कि इस बार भी इतना कुछ हो रहा है तो आप लोगों से शेयर करूं.
View this post on Instagram
हमेशा मेरा और मेरे परिवार का साथ देने के लिए धन्यवाद. आप लोग जानते हैं कि मेरा परिवार मेरे लिए कितना जरूरी है, खासकर, मेरी पत्नी और मेरा बेटा..मेरे साथ वो हमेशा रहे हैं. मेरे हर उतार-चढ़ाव में वो रहे हैं, लेकिन कुछ परिस्थितियों की वजह से मुझे एक अलग रास्ता चुनना पड़ रहा है. कभी मैंने सोचा नहीं था कि ऐसा भी करूंगा.
लेकिन मुझे ऐसा लगा कि आपको ये कहीं और से पता चले, मुझे ही आपसे शेयर कर देना चाहिए. जीवन में कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं कि आपको कठिन निर्णय लेना पड़ जाता है. एक्टर के इस वीडियो को देख फैंस पूछ रहे हैं- क्या हुआ? क्या कोई समस्या है. बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अर्जुन बिग बॉस का हिस्सा बनने जा रहे हैं, इस वजह से उन्होंने ये वीडियो शेयर किया है.
ये भी पढ़ें:-बिन शादी मां बनना चाहती है ये एक्ट्रेस, इस वजह से लेना चाहती हैं बेबी गर्ल को गोद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















