‘अम्मी कैसी हैं?’ PM Modi ने आमिर खान से पूछा मां का हाल-चाल, जानें क्या-क्या बात हुई
PM Modi Asks Aamir Khan Mother Health: एबीपी कॉन्क्लेव में पीएम मोदी और आमिर खान की मुलाकात हुई थी. इस दौरान पीएम मोदी ने एक्टर ने उनकी अम्मी का हाल जाना.

PM Modi Asks Aamir Khan Mother Health: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच पीएम मोदी से आमिर खान की एक शानदार फोटो सामने आई है. इस दौरान पीएम मोदी और आमिर के बीच एक बेहद खूबसूरत बातचीत हुई. पीएम मोदी ने एक्टर ने उनकी अम्मी का हाल जाना.
एबीपी कॉन्क्लेव में पीएम मोदी और आमिर खान की मुलाकात हुई थी. इस दौरान दोनों ने हाथ मिलाकर एक-दूसरे को वेलकम किया. कॉन्क्लेव में ये एक मार्मिक पल था, जब प्रधानमंत्री कॉन्क्लेव में आमिर खान से मिले, तो उन्होंने उनसे पूछा- 'आपकी अम्मी कैसी हैं?' आमिर ने गर्मजोशी से जवाब दिया, 'वो ठीक हैं सर.'

आमिर खान ने दिया अम्मी का हेल्थ अपडेट
पीएम मोदी ने आगे आमिर खान से उनकी पिछली मुलाकात का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा- 'पिछली बार जब हम मिले थे, तो आपने बताया था कि उनका इलाज फिर से शुरू हो गया है.' आमिर ने सिर हिलाया और कहा- 'हां सर, हुआ था. लेकिन अब वे बिल्कुल ठीक हैं. सूत्र ने कहा, 'इससे सभी लोग इमोशनल हो गए.
View this post on Instagram
इससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री को कॉन्क्लेव में मिलने वाले लोगों के बारे में सब कुछ याद था, ये दिखाता है कि वे जिन लोगों से मिलते हैं, उनके लिए उनकी सच्ची परवाह करते है.'
'सितारे जमीन पर' में नजर आएंगे आमिर खान
आमिर खान की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' है जिसमें वे बास्केटबॉल कोच के रोल में दिखाई देंगे. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
ये फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल है जिसे आर एस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















