भारत-पाकिस्तान टेंशन के नाम पर आलिया भट्ट ने बोला घनघोर झूठ! Cannes ना जाने की असल वजह का हुआ खुलासा
Alia Bhatt Cannes Debut: आलिया भट्ट को लेकर खबरे हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान टेंशन के चलते कान्स डेब्यू कैंसिल कर दिया है. हालांकि अब इस दावे को झूठा कहा जा रहा है और असल वजह कुछ और बताई जा रही है.

Alia Bhatt Cannes Debut: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस साल कान्स डेब्यू करने वाली थीं. लेकिन फिर खबरें आईं कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की वजह से एक्ट्रेस ने अपना कान्स डेब्यू कैंसिल कर दिया. हालांकि अब एक्ट्रेस को लेकर खबरें हैं कि उन्होंने अपना कान्स डेब्यू कैंसिल नहीं किया, बल्कि पोस्टपोन किया है. साथ ही इसकी वजह भारत-पाकिस्तान टेंशन नहीं, बल्कि कुछ और है.
ई24 के मुताबिक आलिया भट्ट भारत-पाकिस्तान के बीच के हालात नॉर्मल होते ही कान्स पहुंचेंगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्ट्रेस फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिनों में फ्रेंच रुबेरा जा सकती हैं. कहा जा रहा है कि आलिया के भारत पाक टेंशन का हवाला देकर कान्स डेब्यू कैंसिल करने की बात झूठी है.

आलिया भट्ट ने बोला झूठ?
आलिया भट्ट को लेकर अब खबरें हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते नहीं, बल्कि कान्स फिल्म फेस्टिवल के एक रूल की वजह से अपना डेब्यू पोस्टपोन किया है. दरअसल आलिया ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू के लिए खास ऑफटफिट पहनने वाली थीं. रेडिट पर कहा जा रहा है कि कान्स के रूल्स की वजह से आलिया को अपना फैसला बदलना पड़ा.

कान्स के नए रूल के चलते पोस्टपोन किया डेब्यू!
कान्स में एक्ट्रेस लॉन्ग ट्रेल गाउन पहनने वाली थीं. लेकिन कान्स ने इस साल रेड कार्पेट पर चलने वाले सितारों के वॉल्युम और ट्रेल वाली ड्रेसेस पहनने पर बैन लगा दिया है. ऐसे में आलिया ने अपना डेब्यू आगे बढ़ा दिया है. अब एक्ट्रेस 23 या 24 मई को कान्स के रेड कार्पेट पर उतर सकती हैं. दावा किया जा रहा है कि आलिया भट्ट की पीआर टीम ने जानबूझकर एक्ट्रेस के कान्स डेब्यू पोस्टपोन को देशभक्ति वाला एंगल दिया.
कान्स के रेड कार्पेड पर उतरेंगी बॉलीवुड हस्तियां
बता दें कि इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की कई हस्तियां शिरकत सकती हैं. इनमें जाह्नवी कपूर, ऐश्वर्या राय और नितांशी गोयल से लेकर सिंगर आस्था गिल का नाम भी शामिल हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























