हाथरस केस: irrfan Khan का पुराना वीडियो हो रहा है वायरल, पढ़ी थी 'ठाकुर का कुआं' कविता
भले ही आज बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) हमारे बीच में ना रहे हों, लेकिन वो हमेशा अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे.

भले ही आज बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) हमारे बीच में ना रहे हों, लेकिन वो हमेशा अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे. वहीं हाल ही में हाथरस में 19 साल की एक लड़की के साथ हुई बलात्कार की घटना ने पूरे हिंदुस्तान को हिला कर रख दिया है. इस घिनौने अपराध के बाद पूरे देश में इसके खिलाफ गुस्सा है और इस बात से फिल्म इंडस्ट्री भी अछूती नहीं रही. हाथरस वाले कांड के बाद आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स भी न्याय की मांग कर रहे हैं. इन सबके बीच पर सोशल मीडिया पर इरफान खान का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लोग हाथरस वाली घटना से जोड़ रहे हैं.
A powerful reading by Irrfan of Om Prakash Valmiki’s iconic poem ‘Thakur Ka Kuan’. The words resonate even more strongly today. #DalitPoetry
pic.twitter.com/rb3xdkTo98 — Namita Gokhale (@NamitaGokhale_) October 6, 2020
आपको बता दें कि, वायरल हो रहा ये वीडियो जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर इरफान खान मशहूर लेखक ओम प्रकाश वाल्मिकी की एक कविता बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं. इस कविता का नाम है 'ठाकुर का कुआं'. इरफान स्टेज पर कहते हैं- 'अगर आप कहें तो एक कविता पढ़ता हूं, छोटी सी है, पन्ना पलटूंगा नहीं... 'चूल्हा मिट्टी का, मिट्टी तालाब की, तालाब ठाकुर का. भूख रोटी की, रोटी बाजरे की, बाजरा खेत का, खेत ठाकुर का. बैल ठाकुर का, हल ठाकुर का, हल की मूठ पर हथैली अपनी पर फसल ठाकुर की. कुआं ठाकुर का, पानी ठाकुर का, गली मोहल्ले ठाकुर के, तो फिर अपना क्या.?'

सोशल मीडिया पर इरफान खान का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और साथ ही लोग इसे हाथरस वाले मुद्दे से जोड़ रहे हैं. इसके अलावा फैंस इस वीडियो पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं इस साल 29 अप्रैल को इरफान खान का कैंसर की वजह से मुंबई में देहांत हो गया था. आज भी इरफान अपनी फिल्मों के जरिए फैंस के दिलों में जिंदा हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























