Bigg Boss 14: कविता की बातें सुन तिलमिलाईं पवित्रा-बोलीं-घर में सिर्फ एक ही 'दादा' है
बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वालीं कविता कौशिक (Kavita Kaushik) घर की कैप्टन बनने के बाद रुल-रेगुलेशन फॉलो करवाने में जुटी हैं. इसी बीच पवित्रा को उनकी कही बातें नागवार गुजर रही हैं और इशारों-इशारों में वह उन्हें सबक सिखाने की बात भी कह रही हैं.

बिग बॉस 14 से तीन तूफानी सीनियर्स (सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान) की विदाई के बाद पिछले दिनों बिग बॉस के घर में तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है. ये तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शार्दुल पंडित, कविता कौशिक और नैना सिंह हैं. तीनों ने घर में एंट्री करते हुए अपना गेम खेलना शुरू कर दिया है. घर में एंट्री करते ही कविता कौशिक को बिग बॉस ने घर का कैप्टन बना दिया जो कि पहले से ही घर में रह रहे प्रतिभागियों के गले नहीं उतर रहा है. कैप्टन बनते ही कविता ने कप्तानी निभानी शुरू कर दी. उन्होंने रूल्स ना फॉलो करने की वजह पवित्रा पुनिया और शार्दुल को जमकर फटकार भी लगायी.

इतना ही नहीं, कविता ने पवित्रा पर निशाना साधते हुए कहा, 'ऐसे लोगों को तो मैं अपने घर के बाहर भी ना खड़ो होने दूं'.कविता की यह बातें सुनकर पवित्रा भड़क गईं हालांकि उन्हें अपना गुस्सा ज़ाहिर नहीं होने दिया लेकिन इशारों-इशारों में पवित्रा ने यह भी साफ कर दिया कि समय आने पर वह कविता की इस बात का करारा जवाब देने से नहीं चूकेंगी. इतना ही नहीं, नॉमिनेशन टास्क में भी कविता ने जो किया वो पवित्रा को रास नहीं आया.
पांच नोमिनेटेड सदस्यों में से बिग बॉस कविता को किसी एक को बचाने की इजाज़त देते हैं जिसके बाद कविता एजाज़ खान को बचाती हैं जो कि पवित्रा को बिलकुल नागवार गुजरता है. वह शार्दुल और अभिनव शुक्ला से कहती हैं-मैं नहीं जानती कि मैं किस वजह से रेड जोन में हूं. और वो लोग जो बोल रहे हैं कि वो मुझे अपने घर के बाहर भी खड़े नहीं होने देंगे तो मैं बस इतना कहूंगी कि समय का इंतज़ार करो, आपकी पोजीशन की वजह से मुझे आपकी इज्ज़त करनी पड़ रही है. इसका जवाब उन्हें जरूर मिलेगा. बातों ही बातों में पवित्रा खुद को घर का दादा बताती हैं और कहती हैं-इस घर में एक ही दादा है और दादा एक ही रहेगा. मानो या ना मानो सबको पता है सबके जेहन में है यहां कौन दादा है'.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























